इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा के भीतर अतिरिक्त कैमरे लगाए जाने को लेकर शुरू हुआ घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस मामले को लेकर अब नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के नेतृत्व में कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े से मुलाकात की।
प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को पूरे मामले की शिकायत कर एक ज्ञापन सौंपा। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने इन कैमरों को 'स्पाई कैमरे' (जासूसी करने वाले कैमरे) बताते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने इस संबंध में बोल दिया कि इन्हें कांग्रेस विधायकों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए लगाया गया है।
खबरों के अनुसार, कांग्रेस नेता जूली का आरोप है कि ये कैमरे विधायकों की आवाज भी रिकॉर्ड करते हैं, भले ही सदन चल रहा हो या नहीं। उन्होंने ये भी कहा कि विधानसभा में हमेशा से कैमरे लगे होते हैं, जिनका एक्सेस सभी के पास होता है, लेकिन ये दो नए कैमरे अलग हैं।
नेता प्रतिपक्ष जूली ने इस संबंध में आगे कहा कि विधानसभा में लगे नए कैमरों का एक्सेस केवल विधानसभा स्पीकर के पास है और इसका कंट्रोल उनके रेस्ट रूम में है।
PC:Ffirstindianews
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
Marathi Film 'Sabar Bonda' Set to Release in India After Sundance Success
RBI के नए नियम: चेक बाउंस पर सख्त कार्रवाई और ग्राहक सुरक्षा के उपाय
एक राजा और उसकी मुक्ति की अद्भुत कहानी
'महिला विधायकों को रेस्ट रूम से देखना चाहते हैं स्पीकर' विधानसभा में लगे एक्स्ट्रा कैमरों पर ये क्या बोले डोटासरा
पुण्यतिथि विशेष : ताराशंकर बंद्योपाध्याय की लेखनी समाज के लिए दर्पण, ग्रामीण भारत को मिली आवाज