खेल डेस्क। भले ही लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स को आईपीएल 2025 के अन्तिम गु्रप मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन इस मैच में टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श ने अपने नाम दो बड़े रिकॉर्ड दर्ज करवा लिए हैं।
मैच में मार्श ने केवल 37 गेंद में 67 रन की पारी ख्ेाली। इस पारी के दम पर उन्होंने केएल राहुल के दो बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। आरसीबी के खिलाफ मिचेल मार्श ने 67 रनों की पारी में 4 चौके और 5 लगाए। ये उनका इस संस्करण में सातवां 50 प्लस स्कोर रहा। इसके साथ ही वह आईपीएल के एक सीजन में लखनऊ की ओर से सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में केएल राहुल (छह) को पीछे छोड़ दिया है। उन्होंने आईपीएल 2022 में छह अर्धशतक लगाए थे।
आईपीएल के इस संस्करण 13 मैचों में मिचेल मार्श ने 627 रन बनाए हैं। इस प्रकार से अब वह आईपीएल के एक सीजन में लखनऊ के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले केएल राहुल ने आईपीएल 2022 में लखनऊ के लिए 616 रन बनाए थे।
PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
प्रधानमंत्री का कानपुर दाैरा कल, जिले काे देंगे 47.5 हजार करोड़ की विकास परियोजनाओं का तोहफा
भारत ने एक बार फिर कहा, संघर्ष विराम में व्यापार मुद्दा नहीं रहा
डेढ़ करोड़ की चरस के साथ बिहार व नेपाल के दो तस्कर गिरफ्तार
बालाघाट: मां ने तीन महीने की बेटी का गला दबाकर की हत्या, पति की पहले ही हाे चुकी है माैत
राजगढ़ःकिशोरी का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाला आरोपित गिरफ्तार