Next Story
Newszop

Operation Sindoor: पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद राजस्थान के बॉर्डर इलाकों के लिए लिया गया है ये फैसला, बंद रहेंगी...

Send Push

इंटरनेट डेस्क। भारत की ओर से ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक के बाद राजस्थान में सीमा पर स्थिति तनावपूर्ण बन चुकी है। पाकिस्तान की ओर से हमले को लेकर मिल रही धमकियों को लेकर राजस्थान में बड़ा कदम उठाया गया है। यहां पर बॉर्डर वाले जिलों में 12वीं तक सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को आगामी आदेश तक बंद कर दिया गया है।

खबरों के अनुसार, बाड़मेर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, जोधपुर और जैसलमेर कलेक्टर ने आज इस संबंध में नए आदेश जारी किए हैं। इसी के तहत इन जिलों में अगले आदेश तक स्कूल न खोलने और परीक्षाओं को स्थगित करने की बात कही है। कलेक्टरों का ये आदेश आंगनबाडिय़ों और मदरसों में पढऩे वाले स्टूडेंट्स पर भी लागू रहेगा।

कलेक्टरों की ओर से आदेश की अवहेलना करने वाले संस्थानों को भी चेतावनी दे डाली है। इसके तहत अगर कोई संस्थान आदेश की अवहेलना करता हुआ पाया जाता है तो उस पर आपदा अधिनियम 2005 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी।

गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम भजनलाल को दे दिए हैं ये निर्देश
आपको बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार दोपहर राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा के साथ वीसी के माध्यम से मीटिंग की है। बैठक में अमित शाह ने सोशल मीडिया पर जारी राष्ट्र विरोधी दुष्प्रचार पर कड़ी निगरानी रखने के आदेश दिए। उस दौरान शाह ने सीएम को अस्पतालों और अग्निशमन विभाग को इमरजेंसी सेवाओं के लिए अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं।

PC:jagran
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें

Loving Newspoint? Download the app now