इंटरनेट डेस्क। जेडी वेंस अपने परिवार के साथ भारत की पहली आधिकारिक यात्रा पर आए हुए हैं। जेडी वेंस सुबह करीब 9:30 बजे दिल्ली पहुंचे और अपनी पत्नी और बच्चों के साथ सीधे अक्षरधाम मंदिर के लिए रवाना हो गए। इस यात्रा के पहले ही दिन पीएम मोेदी से लेकर उनकी मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है। इसके पीछे के कारण हाल ही अमेरिका के राष्ट्रपति द्वारा स्थानियता को लेकर की गई घोषणाएं हैं।
व्यापार के मद्देनजर भी दौरा काफी अहमव्यापार के मद्देनजर भी जेडी वेंस का ये दौरा काफी अहम माना जा रहा है। पीएम मोदी और जेडी वेंस की मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच संभावित व्य़ापारिक समझौते को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। उपराष्ट्रपति वेंस के साथ ही अमेरिका से सरकारी अधिकारियोें का एक प्रतिनिधिमंडल भी भारत आया है जिसे लेकर दोनों देशों के संबधों में भी मजबूती आने की संभावनाएं जताई जा रही हैं। मुलाकात के दौराम पीएम मोदी के साथ उपराष्ट्रपति वेंस के रात्रि भोज की भी व्यवस्था की गई है।
जयपुर और आगरा का दौरा भी ...दिल्ली के अलावा वेंस मंगलवार और बुधवार को क्रमश: जयपुर और आगरा का भी दौरा करेंगे और गुरुवार सुबह रवाना होंगे। 4 दिनों की इस यात्रा को लेकर उनका परिवार भी काफी उत्साहित नजर आ रहा है। अमेरिकी उपराष्ट्रपति को उनके आगमन पर औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया है।
PC: hindustantimes.comYou may also like
पोप फ्रांसिस के निधन पर बेंगलुरु में शोक, विश्व शांति के दूत को दी गई श्रद्धांजलि
चुनाव आयोग पर जनता का विश्वास डगमगाया, देना चाहिए जवाब : भंवर जितेंद्र सिंह
धौलपुर में भीषण सड़क हादसा, विशिंगिर मंदिर से लौट रहे दो श्रद्धालुओं की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल
Share Market Closing Bell: लगातार पांचवें दिन शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 855 अंक चढ़ा; निफ्टी 24,125 पर बंद हुआ
अब घर में बहू की नहीं चलेगी मनमर्जी, हाईकोर्ट ने सास-ससुर को दिया ये बड़ा अधिकार ι