Next Story
Newszop

दिल्ली के महाराष्ट्र सदन में आयोजित होगा आम महोत्सव, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

Send Push

मुंबई, 20 अप्रैल (आईएएनएस)। यदि आप 'आम' खाने के शौकीन हैं और विभिन्न किस्म के आम खाना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। दरअसल, दिल्ली स्थित महाराष्ट्र सदन में आम महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। जहां मुंबई का मशहूर 'हापुस' आम प्रदर्शनी के लिए रखा जाएगा। यहां आप हापुस को देखने के साथ ही साथ खरीद भी सकेंगे। महाराष्ट्र सदन में 30 अप्रैल की शाम को आयोजित होने वाले इस आम महोत्सव का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।

इस कार्यक्रम में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी शिरकत करेंगे। इसके अलावा महाराष्ट्र सरकार में मंत्री, विधायक भी होंगे। इस आम महोत्सव के बारे में सांसद रवींद्र वायकर ने रविवार को न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात की। उन्होंने कहा कि हापुस आम का स्वाद अब तक सिर्फ मुंबई के लोग ही ले पाए। लेकिन, अब दिल्ली में आम महोत्सव करने का फैसला लिया गया है। 30 अप्रैल को आयोजित होने वाले इस महोत्सव में पीएम मोदी, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी आएंगे।

उन्होंने बताया कि आम महोत्सव में आम की कई किस्में भी देखने को मिलेंगी। एक मई को वहां पर महाराष्ट्र दिवस को लेकर भी धूमधाम से कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। महाराष्ट्र की सांस्कृतिक लोकधारा को हम तीन घंटे की प्रस्तुति से लोगों के समक्ष रखेंगे। उन्होंने आगे कहा कि इस आम महोत्सव को करने के पीछे एकमात्र उद्देश्य यह है कि हम चाहते हैं कि महाराष्ट्र के किसानों को भी दिल्ली की मार्केट में जगह मिले।

उन्होंने बताया कि आम महोत्सव के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे और अजीत पवार को भी निमंत्रण दिया गया है। सभी ने निमंत्रण स्वीकार किया है और वे आम महोत्सव में शामिल होंगे।

आम महोत्सव के आयोजकों का मानना है कि जिस कार्यक्रम का श्री गणेश पीएम मोदी करते हैं वह सफल होता है। इस आम महोत्सव का उद्घाटन कर पीएम मोदी मुंबई के हापुस आम को देशभर में मशहूर करेंगे।

--आईएएनएस

डीकेएम/सीबीटी

Loving Newspoint? Download the app now