राष्ट्रीय सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए अत्याधुनिक तकनीक से लैस मल्टी एजेंसी सेंटर (एमएसी) नए स्वरूप में सामने आया है। गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने 500 करोड़ रुपये की लागत से बने नए एमएसी का उद्घाटन किया।
यह ऑपरेशन सिंदूर के बारे में हैअमित शाह ने ऑपरेशन सिंदूर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति के साथ-साथ खुफिया एजेंसियों की सटीक खुफिया जानकारी और तीनों सेनाओं की अचूक मारक क्षमता का प्रतीक बताया। उन्होंने माओवादियों के खिलाफ ऐतिहासिक अभियान के दौरान सुरक्षा बलों के बीच समन्वय की भी सराहना की। अमित शाह के अनुसार, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) और मशीन लर्निंग से लैस मैक का नया नेटवर्क आतंकवाद, उग्रवाद, संगठित अपराध और साइबर हमलों जैसे गंभीर खतरों से निपटने के देश के प्रयासों को मजबूत करेगा।
भविष्य की चुनौतियों से निपटने की क्षमताउन्होंने कहा कि नया एमएसी जटिल एवं परस्पर संबंधित राष्ट्रीय चुनौतियों से निपटने में सभी एजेंसियों के प्रयासों को एक निर्बाध एवं एकीकृत मंच प्रदान करेगा तथा उनके बीच समन्वय भी स्थापित करेगा। इसे भविष्य की चुनौतियों से निपटने की क्षमता से सुसज्जित किया गया है। अमित शाह ने कहा कि अलग-अलग एजेंसियों के पास अलग-अलग मौजूद सूचनाओं के डेटाबेस को इस प्लेटफॉर्म से जोड़ना होगा। इससे बड़ी मात्रा में डेटा का विश्लेषण करके समस्याओं से निपटने के लिए रणनीति बनाने में मदद मिलेगी।
मैक नेटवर्क पर उपलब्ध डेटा विश्लेषण की गुणवत्ता बहुत बेहतर होगीशाह के अनुसार, एमएसी नेटवर्क पर उपलब्ध डेटा विश्लेषण की गुणवत्ता काफी बेहतर होगी और इससे समस्या के पैटर्न और रुझान को समझने में मदद मिलेगी। सटीक जानकारी के आधार पर समस्या के हॉटस्पॉट का मानचित्रण और उसकी समय-सीमा का विश्लेषण किया जा सकता है। इससे समस्या का पूर्वानुमान लगाने के साथ-साथ उससे निपटने में भी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि नया नेटवर्क संगठित अपराध से जुड़े आतंकवादी पारिस्थितिकी तंत्र को नष्ट करने में दूरगामी परिणाम देने वाला साबित होगा। उल्लेखनीय है कि कारगिल घुसपैठ के बाद विभिन्न एजेंसियों के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए 2001 में खुफिया ब्यूरो के तहत एमएसी की स्थापना की गई थी।
नए स्वरूप में मैक का नेटवर्क पूरे देश में फैल गयाअमित शाह ने कहा कि नया एमएसी नेटवर्क पूरे देश में फैला हुआ है, जिसमें द्वीप समूह से लेकर उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र और ऊंचे पहाड़ी इलाके भी शामिल हैं। इस नेटवर्क पर सुरक्षित नेटवर्क के माध्यम से दूरदराज के जिलों में पुलिस अधीक्षक (एसपी) से कनेक्टिविटी प्रदान की जाती है।
You may also like
सुहागरात के अरमान हुए खाक, दुल्हन ने बनाया फासलों का फासला, पहले लूटा सबकुछ फिर देने लगी धमकी….
ऑपरेशन सिंदूर के बाद कूटनीतिक पहल तेज़, भारत-पाक संघर्ष पर विदेशी देशों को जानकारी देंगे शशि थरूर समेत 7 सांसद
Delhi Capitals की हो गई मौज, IPL 2025 के लिए INDIA लौट आए हैं Faf du Plessis और Tristan Stubbs
नोएडा में टॉयलेट फ्लश दबाते ही हुआ जोरदार धमाका! 20 वर्षीय युवक बुरी तरह झुलसा, वजह जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
Oats Recipes : सुबह की सेहत के लिए झटपट तैयार करें ये 3 स्वादिष्ट और हेल्दी ओट्स रेसिपी