क्राइम न्यूज डेस्क !!! इंदौर में एक बेटे ने अपनी बुजुर्ग मां की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी. इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर हुई घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को एमवाय भेजा. लसूड़िया थाना टीआई तारेश सोनी ने बताया कि केलोद हाला में हुए हादसे में 75 वर्षीय रत्ना बाई शर्मा की मौत हो गई है। उसके बड़े बेटे गोपाल शर्मा ने मां पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. टीआई ने बताया कि महिला की गर्दन पर चाकू मारा गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
पत्नी पहले ही छोड़कर जा चुकी है, मानसिक स्थिति ठीक नहीं हैरत्नाबाई के दो बेटे हैं। बड़े बेटे गोपाल ने मां रत्नाबाई की हत्या कर दी। दोपहर में जब छोटा बेटा घर पहुंचा तो उसने मां को खून से लथपथ देखा। पास ही बड़ा भाई बैठा था. उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस के मुताबिक रत्नाबाई का परिवार किसानी का काम करता है. परिजनों का कहना है कि बड़े बेटे गोपाल की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। पुलिस ने जब उसे हिरासत में लिया तो उसने कहा कि उसका दिमाग बहुत खराब है. किसी बात पर मां का झगड़ा हुआ तो उसने गुस्से में आकर उसे पीट दिया। गोपाल शादीशुदा है लेकिन उसकी पत्नी भी उससे अलग रहती है।
You may also like
ब्लेक लाइवली और जस्टिन बाल्डोनी के विवाद में टेलर स्विफ्ट का नाम जुड़ा
इस पेड़ का एक पत्ता आपके लीवर, किडनी और हार्ट को 70 साल तक बीमार नहीं होने देगा, जाने कैसे 〥
बिहार : रोहतास में वाहन लूट गिरोह का सरगना सहित 7 गिरफ्तार, कई गाड़ियां बरामद
'आतंकवादी मानसिकता वाला संगठन है करणी सेना' : शिवपाल यादव
पीएम मोदी के वैज्ञानिक सलाहकार प्रो. अजय कुमार सूद अमेरिकन अकादमी ऑफ आर्ट्स एंड साइंसेज में शामिल, कहा- सम्मान भारत की वैज्ञानिक प्रगति का उत्सव