नई दिल्ली: पाकिस्तान (Pakistan) के साथ चल रहे सैन्य संघर्ष (Military Conflict) में भारत (India) की जीत के लिए शुक्रवार (10 मई) को मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की कई मस्जिदों में विशेष दुआ की गई. देश की सबसे बड़ी मस्जिद मानी जाने वाली ताज-उल-मस्जिद में शुक्रवार की नमाज के बाद भारत की जीत और पाकिस्तान की हार के लिए दुआ की गई.पाकिस्तान के पुतले और झंडे भी जलाए गए और राज्य के कुछ हिस्सों में तिरंगा लहराया गया.
ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड की राज्य इकाई के प्रमुख काजी सैयद अनस अली नदवी ने फोन पर मीडिया को बताया, ”हम सभी ने आज जुम्मा (शुक्रवार) की नमाज के बाद भारत की जीत और पाकिस्तान की हार के लिए एकमत होकर दुआ की है.” मौलवी ने कहा, ”मैंने नमाज के लिए एक परामर्श भी जारी किया था.’’ ताज-उल-मस्जिद के बाहर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ और ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे लगाए. भोपाल के वरिष्ठ पत्रकार रशीद किदवई ने कहा, ”भारत में मुसलमानों में पाकिस्तान के प्रति विशेष द्वेष है, क्योंकि वह लगातार यहां अशांति फैलाता है और मुसलमानों को बदनाम करता है. इसके अलावा, पाकिस्तान के निर्माण के कारण मुसलमानों को अक्सर भेदभाव का सामना करना पड़ता है.”
भारत की जीत के लिए राज्य के कई मंदिरों में हवन अनुष्ठान भी किए गए. पुजारी पंडित मनोहर ने कहा, ”हमने अपने सशस्त्र बलों को अपार शक्ति और उनकी जीत के लिए प्रार्थना करने के लिए आगर मालवा में 26 हवन कुंडों में विजय हवन किया है.”
The post appeared first on .
You may also like
कनाडा की नई विदेश मंत्री बनीं भारतवंशी अनीता आनंद, गीता को साक्षी मान ली शपथ
राजस्थान खेल परिषद के अध्यक्ष का सामने आया ये बयान
राजस्थान में सुरक्षा अलर्ट! बाड़मेर के खेत में मिसाइलनुमा चीज मिलने से मचा हड़कंप, जिले में 5 दिन बाद शुरू हुए स्कूल-कॉलेज
यह हमारी सेना का अपमान..., कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकवादियों की बहन बताने पर भड़के AIMIM नेता, BJP को लगाई कड़ी फटकार
शाहरुख़ ख़ान ने Met Gala 2025 में मचाई धूम, दिलजीत दोसांझ भी चमके