-सोलर प्रदर्शनी भी लगाकर किसानों को दी गईं योजना की जानकारी
उधमसिंह नगर, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Chief Minister पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को खटीमा में कंजाबाग तिराहा पर 215 फीट ऊंचे स्तंभ पर लगे राष्ट्रीय ध्वज का ध्वजारोहण कर लोकार्पण किया. इसके निर्माण पर 47.42 लाख रुपये की लागत आई है.
दरअसल, Chief Minister घोषणा के अंतर्गत कार्यदायी संस्था लघु सिंचाई विभाग की ओर से 215 फीट ऊंचे स्तंभ पर राष्ट्रीय ध्वज लगाया गया है. आज Chief Minister धामी ने यहां विधिवत पूजा अर्चना के बाद फीता काटने के बाद ध्वजाराेहण कर इसका लोकार्पण किया. इस मौके पर Chief Minister ने कहा कि यह ध्वज यहां खड़ा होगा और हर नागरिक को देशभक्ति की भावना से प्रेरित करेगा. Chief Minister ने कहा कि यह राष्ट्रीय ध्वज केवल एक प्रतीक नहीं,बल्कि हमारे देश की एकता, अखंडता और शौर्य का प्रतीक है.
इस अवसर पर लघु सिंचाई विभाग की ओर से प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पीएम कुसुम) योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए सोलर प्रदर्शनी भी लगाई. जिसके माध्यम से किसानों व जनता को योजना की विस्तृत जानकारियां भी दी गईं. इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अजय मौर्य, मेयर विकास शर्मा, नगरपालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी, दर्जाप्राप्त मंत्री फरजाना बेगम, अनिल कपूर डब्बू, शंकर कोरंगा, जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, पूर्व विधायक डॉ. प्रेम सिंह राणा, मोहनी पोखरिया, किशन सिंह (किन्ना), जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, वरिष्ठ Superintendent of Police मणिकांत मिश्रा, उपाध्यक्ष जिला विकास प्राधिकरण जय किशन, अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, मुख्य चिकित्साधिकारी केके अग्रवाल, अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई विभाग सुशील कुमार एवं जनप्रतिनिधि व आमजनता मौजूद थी.
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
You may also like
Stocks in News 17 October 2025: Waaree Energies, Infosys सहित इन 10 शेयरों पर आज रहेगी नजर
तंत्र-मंत्र किया फिर बेस्ट फ्रेंड ने जबरन बदलवा दिया जेंडर` 18 दिन तक… करता रहा ये गंदा काम
गलती से भी इन लोगों के मत छूना पैर बन` जाएंगे पाप के भागी हो जाएंगे बर्बाद
कीर्ती सुरेश का 33वां जन्मदिन: साउथ सिनेमा की चमकती सितारा
रमा एकादशी: जानें इस व्रत की पौराणिक कथा और इसके लाभ