अगली ख़बर
Newszop

गिव अप अभियान ने राजस्थान के 70 लाख पात्र लोगों के लिए खोली राहत की राह : मंत्री सुमित गोदारा

Send Push

बीकानेर, 7 नवंबर (Udaipur Kiran) . खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने शुक्रवार काे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा तथा Chief Minister भजनलाल शर्मा की पहल से प्रदेश में चलाए जा रहे गिव अप अभियान के बेहतर परिणाम सामने आए हैं. अभियान के तहत अब तक प्रदेश भर में लगभग 70 लाख जरूरतमंद लोगों को खाद्य सुरक्षा से जोड़ा गया है, जो कि अपने आप में इतिहास है.

खाद्य मंत्री ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विभागीय अधिकारियों की बैठक लेते हुए कहा कि कहा कि किसी भी प्रदेश में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अभियान की निर्धारित सीलिंग से अधिक लोगों को लाभ देना संभव नहीं होता. इसे ध्यान रखते हुए प्रदेश में संवेदनशील पहल की गई और गिव अप अभियान प्रारंभ किया गया. गत वर्ष 1 नवंबर को चालू हुए इस अभियान के तहत प्रदेश भर में लगभग 70 लाख लोगों ने स्वेच्छा से एनएफएसए का लाभ छोड़ा जिससे इतने ही पात्र लोगों को इसका लाभ मिला. उन्होंने कहा कि वर्तमान में इसे 31 दिसंबर तक बढ़ाया गया है. उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को आगामी दिनों में और अधिक गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए. जिससे कम से कम 75 लाख लोगों तक यह राहत पहुंचाई जा सके.

खाद्य मंत्री ने बताया कि उन्होंने अब तक बीकानेर के अलावा प्रदेश के समस्त 40 जिलों में गहन समीक्षा बैठकर करते हुए गिव अप अभियान का फीडबैक लिया. पिछले पांच महीने से चल रहा यह क्रम बीकानेर के साथ खत्म हुआ. उन्होंने बताया कि गिव अप में भीलवाड़ा और हनुमानगढ़ के बाद बीकानेर प्रदेश में तीसरे नंबर पर है. इसमें और अधिक गति लाने के निर्देश दिए और कहा कि औसत से कम प्रगति पाए जाने पर संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाएगी. कोई भी पात्र व्यक्ति एनएफएसए के लाभ से वंचित ना रहे और किसी भी अपात्र को लाभ ना मिले, इसे ध्यान रखते हुए कार्य किया जाए.

बैठक में श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत, बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास, जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल, जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि, नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष, बीकानेर विकास प्राधिकरण आयुक्त अपर्णा गुप्ता, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहनलाल, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के उपयुक्त सुनील पूनिया सहित जिले के विभिन्न ब्लॉक के अधिकारी मौजूद रहे.

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें