देवघर, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देश पर आगामी 31 अक्टूबर को समाहरणालय परिसर में सुबह 11 बजे से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा. उपायुक्त ने बुधवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि रक्तदान एक महान कार्य है, जिससे न केवल किसी की जिंदगी बचाई जा सकती है. बल्कि इससे दाता की सेहत को भी लाभ होता है.
उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है, यह न केवल किसी की जिंदगी बचाता है, बल्कि हमें भी स्वस्थ रखता है. इसलिए हर किसी को रक्तदान करना चाहिए.
उन्होंने कहा कि कई लोग यह सोचकर रक्तदान नहीं करते कि इससे उनकी सेहत पर असर पड़ेगा या खून की कमी हो जाएगी, जबकि यह पूरी तरह गलत धारणा है. उपायुक्त ने बताया कि रक्तदान करने के बाद शरीर में कुछ ही समय में रक्त की पुनः आपूर्ति हो जाती है और इसका कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता.
नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि कई बार ब्लड बैंक में रक्त की कमी से मरीजों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. इसलिए सभी जिलावासी आगे आकर रक्तदान करें और मानवता के इस पुनीत कार्य में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें.
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like

Google Pixel 10a का डिजाइन लीक — Pixel 9a जैसा ही लुक, स्पेसिफिकेशंस भी लगभग समान! – Udaipur Kiran Hindi

भारत-चीन के बीच रेयर अर्थ व्यापार में नई मंजूरी, हिटाची समेत तीन कंपनियों को लाइसेंस मिला

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने मुख्यमंत्री साय को नवीन विधानसभा भवन के लोकार्पण समारोह में शामिल होने का दिया आमंत्रण

रायपुर : उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने लोरमी के भव्य मानस मंच के जीर्णोद्धार कार्य का किया लोकार्पण

धर्म परिवर्तन से पूर्व ही पुलिस ने अपहृत किशाेरी काे किया बरामद, आराेपित गिरफ्तार




