जौनपुर ,25 अप्रैल . नगर कोतवाली थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ. क्षेत्र के बलुआघाट के पास सुबह 5 बजे कुत्ता बचाने के चक्कर में एक अर्टिका अनियंत्रित होकर टेम्पो से टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टेम्पो गहरी खाई में जा गिरी.
हादसे में टेम्पो में सवार 7 लोग घायल हो गए. इनमें से 3 की स्थिति गंभीर है. घायलों में प्रदीप यादव (40), संदीप (35), राजकुमारी (32), सरिता (14), युवराज (8), दर्पण (10) और शीतल (12) शामिल हैं. सभी घायल गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के पचोरा गांव के रहने वाले हैं.
यह परिवार मुंबई से ट्रेन के जरिए वाराणसी आया था. वहां से रोडवेज बस से जौनपुर पहुंचा और फिर अपने गांव पचोरा जाने के लिए टेम्पो में सवार होकर अपने घर के लिए जा रहे थे कि तभी रिवर व्यू होटल बलुआघाट के पास हादसा हुआ. टेम्पो गहरी खाई में पलटते ही चीख पुकार मच गई. मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. हादसे के बाद अर्टिका चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही चौकी प्रभारी मौके पर पहुंच गए पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लिया है.पुलिस चालक की खोजबीन में जुटी हुई है.
/ विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
You may also like
सीएनजी स्टेशनों की संख्या में 930 प्रतिशत की वृद्धि, 10 वर्षों में पीएनजी का इस्तेमाल 5 गुना बढ़ा : हरदीप पुरी
पहलगाम के दोषियों को मार देनी चाहिए गोली, हम सब सरकार के साथ : अबू आजमी
अटारी-वाघा सीमा पर पाकिस्तानी पर्यटकों का तांता, भारत के वीजा रद्द करने के फैसले का असर
कॉरपोरेट्स ने 38 सौदों के जरिए भारत में 10.8 मिलियन वर्ग फुट ऑफिस स्पेस के लिए प्रतिबद्धता जताई : रिपोर्ट
यूपी को देश की 'नंबर वन इकोनॉमी' बनाने के लिए योगी सरकार ने कसी कमर