जयपुर, 20 सितंबर (Udaipur Kiran News). Rajasthan ग्रेड फोर्थ भर्ती परीक्षा में नकल करने की कोशिश कर रहे एक इंजीनियरिंग छात्र को अशोक नगर थाना पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी छात्र स्मार्टवॉच के जरिए पेपर की फोटो खींचकर वॉट्सऐप पर बाहर भेज रहा था. पुलिस ने मौके से स्मार्टवॉच और मोबाइल फोन जब्त कर लिया है.
थानाधिकारी किशन कुमार ने बताया कि पकड़े गए अभ्यर्थी का नाम रवि झाझड़िया (25), निवासी खंडेला जिला सीकर है, जो वर्तमान में मुरलीपुरा, जयपुर स्थित आईएएस कॉलोनी में परिवार के साथ रहता है. उसने बीटेक (इंजीनियरिंग) की पढ़ाई की है. परीक्षा में उसका सेंटर महात्मा गांधी सरकारी स्कूल, अशोक नगर में लगा था.
ऐसे पकड़ा गया नकलचोरी का खेल-
रवि ने स्मार्टवॉच को अंडरगारमेंट में छिपाकर सेंटर के भीतर ले गया.
-
सुबह करीब 10:30 बजे उसने प्रश्नपत्र की फोटो खींचकर वॉट्सऐप से बाहर भेज दी.
-
उसकी संदिग्ध हरकतें देखकर केंद्र अधीक्षक को शक हुआ.
-
पूछताछ में रवि ने पहले इनकार किया, लेकिन दबाव बढ़ने पर घबरा गया.
-
तलाशी लेने पर स्मार्टवॉच बरामद हुई.
-
जांच में स्पष्ट हुआ कि उसने पेपर बाहर भेजा था.
प्रारंभिक पूछताछ में रवि ने बताया कि उसका मकसद गूगल पर कठिन सवाल डालकर उत्तर निकालना था, लेकिन वह ऐसा कर नहीं सका. पुलिस ने उसे तुरंत हिरासत में लिया और घर से मिले मोबाइल को भी जब्त कर लिया.
फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है और उसका मेडिकल टेस्ट भी कराया जा रहा है.
You may also like
रात डेढ़ बजे जयपुर के आसमान में दिखा 'कोई मिल गया' फिल्म जैसा नजारा, रास्यमयी घटना सोशल मीडिया पर वायरल
एच-1बी वीज़ा की फ़ीस बढ़ने से भारतीय लोगों का कितना फ़ायदा, कितना नुक़सान?
Litton Das ने रचा इतिहास, शाकिब अल हसन को पछाड़ बने बांग्लादेश के टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
होंडा एक्टिवा ई बनाम टीवीएस आई-क्यूब और बजाज चेतक: कौन सा ई-स्कूटर है बेहतर?
कांग्रेस पार्टी अपनी नीतियों के कारण वजूद खो रही : सौरभ बहुगुणा