लुआंडा (अंगोला), 9 नवम्बर ( हि.स.). President द्रौपदी मुर्मु ने कहा कि भारत और अंगोला के बीच की साझेदारी आपसी विश्वास, सम्मान और साझा समृद्धि की दृष्टि पर आधारित है. उन्होंने दोनों देशों से भारत-अफ्रीका फोरम समिट के व्यापक ढांचे के तहत सहयोग को और गहरा करने की अपील की .
President सचिवालय के अनुसार, President मुर्मु ने अंगोला की राजधानी लुआंडा में President जोआओ मैनुएल गोंकाल्वेस लोरेन्सो के साथ द्विपक्षीय बैठक की. इस दौरान मत्स्य पालन, जलीय कृषि और समुद्री संसाधनों के साथ-साथ वाणिज्यिक मामलों में सहयोग से जुड़े दो महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए. बैठक में दोनों नेताओं ने व्यापार, निवेश, ऊर्जा सुरक्षा, तकनीक, कृषि, स्वास्थ्य, रक्षा और अवसंरचना के क्षेत्रों में सहयोग को और मजबूत करने पर सहमति जताई. उन्होंने आपसी संपर्क, शिक्षा और कौशल विकास के क्षेत्र में भी साझेदारी बढ़ाने पर भी जोर दिया.
President मुर्मु ने कहा कि अंगोला भारत की ऊर्जा सुरक्षा में एक महत्वपूर्ण भागीदार है और दोनों देशों के बीच ऊर्जा व्यापार लगातार सुदृढ़ हो रहा है. उन्होंने अंगोला के विकास प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह देश अपने नागरिकों की प्रगति और समृद्धि के लिए सराहनीय कार्य कर रहा है.
दोनों नेताओं ने अंतरराष्ट्रीय मंचों पर एक-दूसरे का सहयोग जारी रखने और साझा हितों से जुड़े मुद्दों पर सामंजस्यपूर्ण दृष्टिकोण अपनाने पर सहमति जताई. President मुर्मू ने अंगोला द्वारा इंटरनेशनल बिग कैट एलायंस (आईबीसीए) और ग्लोबल बायोफ्यूल्स एलायंस (जीबीए) में शामिल होने के निर्णय का स्वागत किया, और इसे पर्यावरण संरक्षण तथा सतत विकास की दिशा में एक मजबूत कदम बताया.
अंगोला के President जोआओ मैनुएल गोंकाल्वेस लोरेन्सो ने President द्रौपदी मुर्मू के सम्मान में President भवन, लुआंडा में भोज का आयोजन भी किया.
—————
(Udaipur Kiran) / प्रशांत शेखर
You may also like

झागदार आˈ रहा है पेशाब तो इससे बचने के लिए इस बीज के पानी का करें सेवन किडनी के लिए भी है फायदेमंद﹒

बेटी नेˈ देख लिया मां का अश्लील VIDEO, क्राइम पेट्रोल देख सीखी बचने के तरीके, फिर दृश्यम देख पति का…﹒

भीख मांगने वाले अमीर: ये 5 लोग हैं जो धन के मामले में हैं संपन्न

ये हैंˈ भारत की 5 सबसे खतरनाक सड़कें, इनपर से गुजरना हो तो कांप जायेगी रुह – देखिए﹒

दुबले-पतले शरीरˈ में भरना है मांस तो भुने चने के साथ खा लें ये एक चीज तेजी से बढ़ने लगेगा वजन﹒




