उज्जैन,27 सितंबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh से आई लव मोहम्मद पोस्टर और बैनर लगाने का विवाद अब उज्जैन में भी पहुंच चुका है. पुलिस और नगर निगम ने विवाद को मौके पर ही शांत कर लोहे का पुल क्षेत्र में लगे बैनर को हटाया दिया है.
Saturday को तोपखाना के समीप स्थित लोहे पुल क्षेत्र में कुछ लोगों ने मस्जिद और घर पर आई लव मोहम्मद का बैनर लगा दिया था. बैनर लगे होने की सूचना मिलते ही महाकाल थाना प्रभारी गगन बादल मौके पर पहुंचे. उन्होने इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों एवं नगर निगम को भी दी. मौके पर नगर निगम की टीम पहुंची और विवादित बैनर को तत्काल हटा दिया. इस दौरान कुछ मुस्लिम वहां पहुंच गए थे. गौरतलब है कि बारावफात के जुलूस के दौरान Uttar Pradesh के कानपुर के रावतपुरा से यह विवाद शुरू हुआ था.
सोशल मीडिया पर पुलिस की नजर
यह विवाद सोशल मीडिया पर भी तेजी से चल रहा है. एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि शहर में किसी भी प्रकार का कोई विवाद न हो शांति रहे इसलिए आईटी सेल और साइबर सेल सोशल मीडिया अकांउट पर नजर रखें हुए है. जिस किसी ने भी विवादित पोस्ट और कमेंट किए उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल
You may also like
भाजपा सरकार में सनातन धर्म का हो रहा है उत्थान – जयवीर सिंह
यह लक्षण नजर आंए तो समझ लीजिए आपका लीवर खराब है
एशिया कप 2025 फ़ाइनल: भारत का चौथा विकेट गिरा, संजू सैमसन भी आउट हुए
छत्तीसगढ़ मुठभेड़ में शीर्ष माओवादी कमांडर श्रवण समेत तीन ढेर
राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप : मणिकांता ने 100 मीटर में स्वर्ण पदक जीता