बलरामपुर, 30 अप्रैल . बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के विकासखंड बलरामपुर अंतर्गत कोदौरा रेंज में बुधवार को अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन ने सख्ती अपनाते हुए त्वरित कार्रवाई की है.
उल्लेखनीय है कि बलरामपुर रामानुजगंज जिले के विकासखंड राजपुर अंतर्गत अभ्यारण क्षेत्र कोदौरा रेंज में लोगों के द्वारा अतिक्रमण कर निर्माण कार्य किया जा रहा था. जिस पर कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने बलरामपुर प्रवास के दौरान सबंधित अधिकारियों को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे.
जिसपर तत्काल कार्रवाई करते हुए वन एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने आज कब्जा भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की है. कार्रवाई के दौरान अतिक्रमण कर बनाए गए निर्माणों को हटाया गया और भूमि को खाली कराया गया. इस दौरान कोदौरा रेंजर अजय सोनी सहित सबंधित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे.
/ विष्णु पाण्डेय
You may also like
नालंदा जिले में दस लाख रुपये की लूट
पहले पिलाते थे वीयर फिर निर्वस्त्र कर नचवाते, रईसजादों के चंगुल में फंसी 3 सहेलियों ने सुनाई दर्द भरी दास्ताँ 〥
पाकिस्तान में भूकंप का झटका: धरती कांपी, लोग घरों से भागे
जातिगत जनगणना कराने के फैसले को एनडीए नेताओं ने बताया ऐतिहासिक
महिला के ऊपर भौंक दिया कुत्ता, वह गुस्सा गई और जिंदा दफना दिया..लेकिन इसके बाद जो हुआ, 〥