स्टावेंगर, 28 मई . नॉर्वे शतरंज 2025 के दूसरे राउंड में रोमांच अपने चरम पर रहा, जहां अमेरिका के हिकारू नाकामुरा और भारत के अर्जुन एरिगैसी ने शानदार जीत के दम पर संयुक्त रूप से टूर्नामेंट में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है.
कार्लसन बनाम नाकामुरा: क्लासिकल में शांति, अर्मागेडन में तूफान
विश्व नंबर 1 मैग्नस कार्लसन और नंबर 2 हिकारू नाकामुरा के बीच बहुप्रतीक्षित भिड़ंत एक शांत क्लासिकल ड्रॉ के साथ समाप्त हुई. दोनों खिलाड़ियों की सटीक चालों ने गेम को संतुलन में रखा.
लेकिन असली रोमांच अर्मागेडन में देखने को मिला. शुरुआती बढ़त कार्लसन के पास थी और वे जीत की ओर अग्रसर दिखे. मगर एंडगेम में एक चूक ने बाजी पलट दी और नाकामुरा ने एक चमत्कारी चाल के साथ मुकाबला जीतकर महत्वपूर्ण अतिरिक्त अंक हासिल किए.
कारुआना की वापसी, एरिगैसी ने गुकेश को हराया
पहले राउंड में हार झेलने वाले फबियानो कारुआना ने जोरदार वापसी करते हुए चीन के यी वेई को काले मोहरों से मात दी. यह मुकाबला बेहद जटिल और संतुलनपूर्ण रहा, लेकिन निर्णायक क्षणों में कारुआना की सटीकता ने उन्हें बाजीगर साबित किया.
दिन का सबसे चर्चित मुकाबला दो भारतीय दिग्गजों -अर्जुन एरिगैसी और विश्व चैंपियन गुकेश डोमरराजू के बीच रहा. एरिगैसी ने शुरुआत से ही आक्रामक तेवर दिखाए, लेकिन गुकेश की सधी हुई डिफेंस ने मुकाबले को संतुलित बनाए रखा. जैसे-जैसे समय घटा, स्थिति जटिल होती गई और अंततः अर्जुन ने निर्णायक बढ़त लेते हुए जीत दर्ज की.
महिला वर्ग में अन्ना मुजिचुक की मजबूत पकड़
महिला वर्ग में यूक्रेन की अन्ना मुजिचुक ने भारत की हम्पी कोनेरू को हराकर अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है. ओपनिंग से ही मुजिचुक ने स्थिति पर नियंत्रण बना लिया था और अंततः एंडगेम में हम्पी की एक बड़ी गलती ने उन्हें जीत दिला दी.
वहीं अन्य दो मुकाबले-वैशाली रमेशबाबू बनाम तिंगजी लेई और सारा खातेमअलशारिया बनाम जू वेनजुन -क्लासिकल में ड्रॉ पर समाप्त हुए. हालांकि अर्मागेडन में लेई और जू ने जीत हासिल कर महत्वपूर्ण अतिरिक्त अंक जुटाए.
अब तक के परिणामों के बाद हिकारू नाकामुरा और अर्जुन एरिगैसी 3-3 अंकों के साथ संयुक्त रूप से पुरुष वर्ग में अग्रणी हैं, जबकि महिला वर्ग में अन्ना मुजिचुक टॉप पर बनी हुई हैं.
—————
दुबे
You may also like
IPL 2025: सीजन 18 के फाइलन में आएंगे तीनों सेना प्रमुख, गोतम गंभीर ने बताया इसे....
29 मई 2025 का राशिफल: मेष से लेकर मीन राशि वालों के लिए आज कैसा रहेगा दिन
बजरी तस्करों पर नकेल कसने के लिए जोधपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 25 पंचायतों में एकसाथ दबिश
Telegram and the big step of xAI : ग्रोक चैटबॉट अब पहुंचेगा 1 बिलियन से अधिक उपयोगकर्ताओं तक
क्वालिफायर-1 में पंजाब के ये धुरंधर बिगाड सकते है आरसीबी का खेल, एक तो गेंदबाजों की उडा देता है धज्जियां