Next Story
Newszop

मुंशी प्रेमचंद विरासत बचाओ समिति स्मारक के भूखंडों को मुक्त कराने के लिए कमिश्नर से मिलेगी

Send Push

वाराणसी, 23 मई . कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद की स्मृति को संरक्षित करने के लिए गठित मुंशी प्रेमचंद विरासत बचाओ समिति की बैठक शुक्रवार शाम सिगरा स्थित अनिल श्रीवास्तव के आवास पर सम्पन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता समाजवादी चिंतक विजय नारायण ने की.

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि राज्य व केंद्र सरकार द्वारा स्मारक के विकास हेतु प्राप्त धनराशि का उपयोग प्रेमचंद के साहित्य और विचारों के प्रचार-प्रसार में किया जाएगा. साथ ही, यह भी तय किया गया कि स्मारक के लिए निर्धारित भूमि को अवैध कब्जों से मुक्त कराया जाएगा. इस उद्देश्य से समिति का एक प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही वाराणसी के कमिश्नर एस. राजलिंगम एवं बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के कुलपति से भेंट करेगा और उन्हें अपनी चिंताओं से अवगत कराएगा. इसके पश्चात समिति इस मुद्दे पर राज्य व केंद्र सरकार को औपचारिक रूप से सूचना देगी.

बैठक में यह भी तय किया गया कि 26 मई, सोमवार को शहर के साहित्यकारों व सामाजिक कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल स्मारक स्थल का दौरा करेगा और लमही के नागरिकों से संवाद स्थापित कर इस आंदोलन को व्यापक जन समर्थन दिलाने की दिशा में कदम उठाएगा. कार्यक्रम में प्रस्तावना एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. दुर्गा प्रसाद श्रीवास्तव ने किया . बैठक में प्रोफेसर सुरेंद्र प्रताप सिंह, प्रोफेसर अनिल उपाध्याय, राजेश पांडेय, डॉक्टर जयशंकर जय, अजय श्रीवास्तव, अरविंद राय ,संजय तिवारी ,अरुण कुमार सिंह आदि ने भागीदारी की.

—————

/ श्रीधर त्रिपाठी

Loving Newspoint? Download the app now