राजगढ़,16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . देहात ब्यावरा थाना क्षेत्र के ग्राम नालबंदी बरखेड़ा में गुरुवार सुबह अजनार नदी के किनारे लगे पेड़ पर 35 वर्षीय युवक का शव लटका मिला. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की.
पुलिस के अनुसार ग्राम नालबंदी बरखेड़ी निवासी 35 वर्षीय संतोष पुत्र उमरावसिंह गुर्जर ने अजनार नदी के किनारे लगे पेड़ से नाइलोन की रस्सी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. बताया गया है कि युवक दिमागी तौर पर बीमार था, साथ ही नींद न आने की समस्या से ग्रस्त था. गुरुवार सुबह वह अपनी पत्नी से शौच जाने का बोलकर घर से निकला था, वापिस नही लौटने पर तलाश किया तो उसका शव पेड़ पर लटका मिला. परिजनों ने रस्सी काटकर युवक का शव पेड़ से उतारा और सिविल अस्पताल ब्यावरा लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया. ग्रामीणों का कहना है कि युवक ने कुछ माह पहले जहर खाकर भी आत्महत्या करने का प्रयास किया था. युवक ने किन हालातों के चलते यह आत्मघाती कदम उठाया, इसका वास्तविक पता नही लग सका. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की.
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like
"मेरा बेटा तो चलाएगा, जो करना है कर लो", जब कार एक्सीडेंट पर भड़की बच्चे की मां
बुजुर्ग दूल्हा और जवान दुल्हन की अनोखी शादी का वीडियो वायरल
लखपति दीदी बनकर श्यामा सिंह आत्मनिर्भरता बनी मिसाल
गुजरात के कॉलेज में छठ पूजा की झलक, बच्चों ने दिखाया बिहार की संस्कृति
Gold & Silver Price : आज सुबह-सुबह सोने-चांदी के दामों में कितना हुआ बदलाव ? खरीदने से पहले यहाँ चेक करे 24 कैरेट से 14 कैरेट तक गोल्ड के रेट्स,