रायपुर, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिला दुर्ग स्थित स्वामी आत्मानंद सभा हाल परिसर में पाटन में आयोजित 25वीं शालेय राज्यस्तरीय भारोत्तोलन एवं फेंसिंग प्रतियोगिता का समापन समारोह आज रविवार काे सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्कूल शिक्षा, ग्रामोद्योग, विधि एवं विधायी मंत्री गजेन्द्र यादव थे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने की। प्रतियोगिता में राज्य के पांच जोन से आए 435 छात्र-छात्राओं ने सहभाग किया। समापन अवसर पर प्रतिभागियों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।
मुख्य अतिथि मंत्री यादव ने अपने उद्बोधन में कहा कि खेल जीवन का आवश्यक अंग है, यह शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक विकास का श्रेष्ठ माध्यम है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रारंभ किया गया ‘‘खेलो इंडिया’’ अभियान युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित कर रहा है। प्रतियोगिताएं बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना तथा जीतने का जज्बा विकसित करती हैं। उन्होंने विजेताओं सहित सभी प्रतिभागियों को प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
मंत्री यादव ने मेहनत और लगन के महत्व पर बल देते हुए कहा कि प्रेरणा हमें एक साधारण चींटी से भी लेनी चाहिए, जो अपनी क्षमता से अधिक भार वहन करती है। उन्होंने जानकारी दी कि नारायणपुर जिले में पारंपरिक मलखम खेल का प्रशिक्षण दुर्ग जिले के कोच द्वारा प्राप्त कर बच्चों को उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि यहां के विद्यार्थी भी इस खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें।
कार्यक्रम में विजेता प्रतिभागियों को मंत्री यादव द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष कीर्ति नायक, नगर पंचायत अध्यक्ष योगेश निक्की भाले, जिला पंचायत सभापति नीलम चंद्राकर, कल्पना साहू, निशा सोनी, रागिनी बंछोर, राजेश चंद्राकर, लोकमणी चंद्राकर, लालेश्वर साहू, खेमलाल साहू, जनपद उपाध्यक्ष कमलेश वर्मा, सरपंच संघ अध्यक्ष विनय चंद्राकर, केवल देवांगन, नेहा बाबा वर्मा, एसडीएम लवकेश ध्रुव, राजू साहू, डोनेश्वर साहू एवं नारद साहू सहित जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। संयुक्त संचालक हेमंत उपाध्याय ने स्वागत भाषण एवं आयोजन का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन मोहित शर्मा ने किया।
—————
(Udaipur Kiran) / चन्द्र नारायण शुक्ल
You may also like
खरगे ने उप राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के साझा उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी की जीत का दावा किया
कांग्रेस एकजुट होकर लड़ेगी 2028 का चुनाव : सचिन पायलट
Samsung Galaxy S25 FE लॉन्च – जानें डिजाइन, परफॉर्मेंस, कैमरा और बैटरी की पूरी जानकारी
Apple Awe Dropping Event: एप्पल का 'ऑ ड्रॉपिंग' इवेंट आज, आईफोन 17 के साथ कई और प्रोडक्ट पेश कर सकती है कंपनी
GST Effect on Education: राजस्थान में कॉपी-पेंसिल सस्ती हुई पर कागज महंगा, छात्रों और पेरेंट्स की बढ़ी टेंशन