New Delhi, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज Andhra Pradesh के दौरे पर रहेंगे. प्रधानमंत्री श्रीशैलम स्थित प्रसिद्ध भ्रमरम्बा मल्लिकार्जुन स्वामी वरला देवस्थानम में पूजा-अर्चना करेंगे. इसके अलावा वे कुरनूल में 13,430 करोड़ रुपये की लागत की अनेक विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे.
प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, प्रधानमंत्री सुबह नंदयाल जिले के श्रीशैलम स्थित प्रसिद्ध भ्रमरम्बा मल्लिकार्जुन स्वामी वरला देवस्थानम में पूजा-अर्चना करेंगेे. यह मंदिर 12 ज्योतिर्लिंगों और 52 शक्तिपीठों में से एक है. इस मंदिर की विशेषता यह है कि यहां एक ही परिसर में ज्योतिर्लिंग और शक्तिपीठ दोनों स्थित हैं, जिससे यह देशभर में अद्वितीय धार्मिक स्थल बनता है.
इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी श्रीशैलम स्थित शिवाजी स्फूर्ति केंद्र का दौरा करेंगे. यह केंद्र छत्रपति शिवाजी महाराज को समर्पित एक स्मारक परिसर है, जिसमें ध्यान मंदिर के चारों कोनों पर उनके चार प्रमुख किलों—प्रतापगढ़, राजगढ़, रायगढ़ और शिवनेरी—के मॉडल बने हैं. केंद्र में शिवाजी महाराज की ध्यान मुद्रा में प्रतिमा स्थापित है. यह स्मारक 1677 में शिवाजी महाराज की श्रीशैलम यात्रा की स्मृति में स्थापित शिवाजी स्मारक समिति द्वारा संचालित किया जाता है.
यहां से प्रधानमंत्री कुरनूल जाएंगे, जहां दोपहर लगभग 2:30 बजे वे लगभग 13,430 करोड़ रुपये की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और राष्ट्र को समर्पण करेंगे. प्रधानमंत्री इस अवसर पर एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इन परियोजनाओं में उद्योग, सड़क, रेलवे, ऊर्जा, रक्षा विनिर्माण और पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस जैसे प्रमुख क्षेत्र शामिल हैं. इनका उद्देश्य क्षेत्रीय बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करना और Andhra Pradesh के सामाजिक-आर्थिक विकास को नई गति देना है.
प्रधानमंत्री 2,880 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कुरनूल-III पूलिंग स्टेशन पर पारेषण प्रणाली सुदृढ़ीकरण परियोजना की आधारशिला रखेंगे. इससे 6,000 एमवीए की परिवर्तन क्षमता बढ़ेगी और नवीकरणीय ऊर्जा के पारेषण को बढ़ावा मिलेगा.
औद्योगिक विकास को बल देने के लिए, प्रधानमंत्री कुरनूल के ओर्वाकल औद्योगिक क्षेत्र और कडप्पा के कोप्पर्थी औद्योगिक क्षेत्र की आधारशिला रखेंगे, जिन पर कुल 4,920 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश होगा. इन परियोजनाओं से करीब एक लाख रोजगार सृजित होने और 21,000 करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित होने की संभावना है.
सड़क अवसंरचना में सुधार के तहत प्रधानमंत्री 960 करोड़ रुपये की लागत वाले सब्बावरम-शीलानगर छह-लेन ग्रीनफील्ड राजमार्ग की नींव रखेंगे. इसके अलावा 1,140 करोड़ रुपये की विभिन्न सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा, जिनसे राज्यभर में यातायात, सुरक्षा और संपर्कता में सुधार होगा.
रेलवे क्षेत्र में प्रधानमंत्री 1,200 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास और राष्ट्र को समर्पण करेंगे. इनमें कोट्टावलसा-विजयनगरम चौथी रेलवे लाइन, पेंडुर्ती-सिम्हाचलम उत्तर रेल फ्लाईओवर और शिमिलिगुड़ा-गोरपुर खंड के दोहरीकरण जैसी परियोजनाएं शामिल हैं.
ऊर्जा क्षेत्र में प्रधानमंत्री 1,730 करोड़ रुपये की गेल इंडिया लिमिटेड की श्रीकाकुलम-अंगुल प्राकृतिक गैस पाइपलाइन और चित्तूर स्थित इंडियन ऑयल एलपीजी बॉटलिंग प्लांट का उद्घाटन करेंगे. यह संयंत्र 7.2 लाख से अधिक उपभोक्ताओं को लाभान्वित करेगा.
रक्षा विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री कृष्णा जिले के निम्मलुरु में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड की एडवांस्ड नाइट विजन प्रोडक्ट्स फैक्ट्री को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. लगभग 360 करोड़ रुपये की लागत से बनी यह फैक्टरी Indian सशस्त्र बलों के लिए उन्नत इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल प्रणालियों का निर्माण करेगी, जिससे रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को बल मिलेगा.
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like
इन्फोसिस का मुनाफा दूसरी तिमाही में 13 प्रतिशत बढ़कर 7,364 करोड़ रुपए हुआ
अगले एक हफ्ते खूब पैसा कमाएंगी ये राशियां, धन और` खुशियों से झोली भर देंगे मंगलदेव
MEA Hits Back At Pakistan : अपनी विफलताओं के लिए पड़ोसियों को दोष देना पाकिस्तान की पुरानी आदत, ख्वाजा आसिफ पर भारत का पलटवार
पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में बनेगी एनडीए सरकार: दिलीप जायसवाल
हूती विद्रोहियों के शीर्ष कमांडर की मौत, इजरायली रक्षा मंत्री बोले 'अगस्त स्ट्राइक में घायल हो गए थे गमारी'