धर्मशाला, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . पुलिस जिला नूरपुर द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये गये अभियान के अन्तर्गत मंगलवार को नशा माफिया के खिलाफ बड़ी कार्यवाही अमल में लाते हुये नूरपुर में दो नशा तस्करों से 596 ग्राम चरस बरामद की है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगामी कार्यवाही की है.
Police Station नूरपुर की टीम को यह सफलता लदौड़ी में नाकाबंदी के दौरान उस समय मिली जब टैक्सी गाड़ी नम्बर एचपी 01-डीए-0585 (मारुति एरटिगा) में सवार मुंशी राम पुत्र राम लाल निवासी गांव व डाकखाना लदौड़ी जिला कांगड़ा व अभिषेक पठानिया पुत्र कुशल सिंह निवासी गलूं डाकखाना लदौड़ी तहसील नूरपुर जिला कांगड़ा की गाड़ी की तलाशी ली. पुलिस ने इस दौरान इनके कब्जे से 596 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता प्राप्त की. जिस पर उपरोक्त दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना नूरपुर में NDPS ACT के तहत मामला दर्ज करके उपरोक्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.
एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि उपरोक्त मामले में नियमानुसार आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है. भविष्य में भी जिला पुलिस नूरपुर का नशे के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा.
एसपी ने बताया कि दौराने जांच यह भी पाया गया है कि गिरफ्तार आरोपी मुंशी राम पुत्र राम लाल उपरोक्त एक कुख्यात तस्कर है, जिस पर अन्य भी मामले दर्ज हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
You may also like

इजरायल के लिए भाड़े की सेना भेजेगा पाकिस्तान? मुल्ला मुनीर पर भारी पड़ सकता है गाजा का दांव, बहुत बड़ा है खतरा

नेताजी ने हाथ जोड़कर दी 'धमकी'; सस्पेंड पटवारी ने MLA को लगाया फोन

Rajasthan Weather Update: प्रदेश में आगामी 4 से 5 दिन तक जारी रहेगा बारिश का दौर, फिर से सक्रिय होगा नया पश्चिमी विक्षोभ

पीड़ित बालिग थी, 7 सालˈ तक प्रेम संबंध में रही तो फिर रेप कैसे? कोर्ट ने यह कहकर 10 साल का फैसला किया रद्द

मैंने क्या गलती कर दी….सस्पेंडˈ होने के बाद फूटफूटकर रोए SDM छोटूलाल शर्मा, विवादों से पुराना नाता




