–जनपद गौतमबुद्ध नगर में आज यमुना नदी ने विकराल रूप धारण किया
गौतमबुद्ध नगर, 04 सितम्बर (Udaipur Kiran) ।हरियाणा के हथिनी कुंड से छोड़ा गया पानी नोएडा और ग्रेटर नोएडा मे पहुंचना शुरू हो गया है। जिसके कारण आज यमुना नदी अपने पूरे उफान पर है। जलस्तर बढ़ने से यहां बने फार्म हाउस में पानी भर गया है। वहां से लोगों को निकाल कर बाढ़ पीड़ितों के लिए शेल्टर होम में भेजा जा रहा है। वहीं जेवर क्षेत्र के करीब 16 गांवों की हजारों बीघा जमीन पर खड़ी फसल पानी में डूब गई है, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है।
गौतमबुद्व नगर के अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अतुल कुमार ने बताया कि हरियाणा के हथिनी कुंड से छोड़े गए पानी के चलते यमुना का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है। जिससे डूब क्षेत्र और खेतों में खड़ी फैसले डूब गई हैं और यमुना का पानी पुस्ता तक पहुंच गया है। उन्होंने बताया कि डूब क्षेत्र से निकल गए लोगों को राहत कैंपों में रखा गया है। वहां जन एवं चिकित्सा स्वास्थ्य की सभी व्यवस्थाएं की गई है।
वहीं दूसरी तरफ पुलिस और प्राधिकरण ने मिलकर डूब क्षेत्र के फार्म हाउस में मौजूद सैकड़ों मवेशियों को बाढ़ क्षेत्र से बाहर निकाल कर उन्हें सुरक्षित स्थानों पर भेजने के साथ-साथ उनके चारे की व्यवस्था की है। इसके अलावा प्रशासन द्वारा बाढ़ पीड़ितों के लिए कम्युनी किचन की शुरुआत की गई है जहां लोगों को पका हुआ भोजन दिया जा रहा है। इसके अलावा जनपद के विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा भी बाढ़ पीड़ितों को सहायत की जा रही है। जिला प्रशासन के अधिकारी लगातार अनाउंसमेंट करके लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दे रहे हैं। जिला प्रशासन के अधिकारियों के अनुसार सम्भावना है कि आज रात से जलस्तर घट सकता है।
(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी
You may also like
बिग बॉस 19 : अशनूर-अभिषेक के रिश्ते पर पैरेंट्स ने तोड़ी चुप्पी, बोले- 'यह सच्ची दोस्ती है'
PAK vs AUS: महिला वनडे विश्व कप में पाकिस्तान ने लगाई हार की हैट्रिक, सेमीफाइनल की रेस में अब पीछे, ऑस्ट्रेलियाई की ऐतिहासिक जीत
क्रिकेटर रोहित शर्मा ने खरीदी चमचमाती Tesla Model Y, गाड़ी की नंबर प्लेट में छुपा है ये 'राज'
मेहदी हसन मीराज और तौहीद हृदोय की साझेदारी से बांग्लादेश ने अफगानिस्तान के सामने रखा 222 रन का लक्ष्य
हत्यारोपित को आजीवन कारावास, न्यायालय ने 26 हजार रुपये के अर्थदंड की भी सुनाई सजा