कोलकाता, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । दक्षिण कोलकाता के पंचसायर इलाके में वृद्धा की नृशंस हत्या और उसके पति के घायल होने की घटना के बाद कोलकाता पुलिस ने वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए विशेष कदम उठाए हैं। पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा ने सभी थानेदारों और खुफिया अधिकारियों को अपराध रोकथाम को लेकर हर थाने को वरिष्ठ नागरिकों के लिए नया सत्यापन फॉर्म तैयार करने का निर्देश दिया है।
इस फॉर्म के माध्यम से पुलिस यह जानकारी जुटाएगी कि इलाके में रहने वाले वरिष्ठ नागरिक घरेलू सहायिका (आया) केंद्रों से सेवाएं ले रहे हैं या नहीं। यदि हां, तो संबंधित केंद्रों की भी पुलिस द्वारा जांच की जाएगी। हर थाने में एक अधिकारी की जिम्मेदारी तय होगी, जो वरिष्ठ नागरिकों के घर जाकर उन्हें यह फॉर्म उपलब्ध कराएंगे। साथ ही उन्हें यह भी समझाया जाएगा कि वे चाहें तो ऑनलाइन भी यह सुविधा ले सकते हैं।
आयाओं की पहचान और अन्य जरूरी विवरण थाना स्तर पर रिकार्ड में रखा जाएगा। समय-समय पर नियुक्त अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि बुजुर्ग किसी समस्या का सामना न कर रहे हों। लालबाजार के अधिकारियों का मानना है कि वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा के लिहाज से यह कदम बेहद आवश्यक है।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
You may also like
ना सोनोग्राफी ना टेस्ट प्राचीन समय में ऐसे पता लगाते थे गर्भˈ में बेटा है या बेटी! 3500 साल पुरानी तकनीक जानिए यहां
Benda V252C Cruiser Bike: दमदार फीचर्स और शानदार लुक्स के साथ इंडिया में धमाकेदार लॉन्च!
(अपडेट) महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने किए भगवान महाकाल के दर्शन
यूनियन के कन्वेंशन में दवा और स्वास्थ्य उपकरणों पर शून्य प्रतिशत जीएसटी लागू करने की मांग
यूँ ही नहीं चढ़ाया जाता है शनिदेव को सरसो का तेल वैज्ञानिकˈ और धार्मिक कारण जानकर हो जायेंगे हैरान