धमतरी, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . मड़ई घूमने गए एक युवक के पेट, छाती व पीठ पर छह बार चाकू से हमला कर अज्ञात हमलावरों ने उनकी दर्दनाक हत्या कर दी. युवक के शव को सुबह ग्रामीणों ने देखा. खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. शव का पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस जांच में जुट गई है.
केरेगांव पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मगरलोड थाना क्षेत्र के ग्राम झुरातराई निवासी भानुप्रताप मांडवी 24 वर्ष पुत्र रामदयाल धमतरी गोकुलपुर के एक आटा चक्की में कार्य करता था. 23 अक्टूबर की सुबह भानुप्रताप स्वजनों से काम पर जाने की बात कहकर घर से निकला हुआ था. दूसरे दिन 24 अक्टूबर को वह माकरदोना मड़ई चला गया. इस बीच अज्ञात लोगों ने युवक की चाकू मारकर हत्या कर दिया. दूसरे दिन 25 अक्टूबर की सुबह ग्राम माकरदोना के बस्ती में खून से लथपथ युवक का शव मिला.
शव मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. घटना की खबर किसी तरह मृतक के स्वजनों तक पहुंचा और ग्रामीणों ने शव मिलने की जानकारी केरेगांव पुलिस में दी. हत्या की खबर पाकर पुलिस अधिकारी-कर्मचारी मौके पर पहुंची. शव की शिनाख्ती के बाद जांच-पड़ताल किया. तत्पश्चात शव का पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए शिवा प्रधान के एंबुलेंस से शव जिला अस्पताल धमतरी लाया गया. खून से लथपथ शव को देखने के बाद मृतक के भाई राकेश मांडवी ने आरोप लगाते हुए बताया है कि शरीर में कई जगह चाकू मारने का निशान है.
अज्ञात लोगों ने चाकू मारकर उनके भाई की हत्या की है. उन्होंने बताया कि उनका भाई माकरदोना में चाचा पुनूराम मांडवी के घर माकरदोना आया हुआ था. इधर पुलिस अज्ञात हत्यारों को ढूंढने में जुट गई है. बताया जा रहा है कि मृतक युवक के पेट, छाती व पीठ पर छह बार चाकू मारकर हत्या की गई है. केरेगांव पुलिस के लिए अब युवक के हत्यारों को पकड़ना किसी चुनौती से कम नहीं है . बिरेझर पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम करगा निवासी युवक की चटौद पुल के पास किसी ने हत्या कर युवक का शव फेक दिया था. यह घटना 21 व 22 अक्टूबर की है. पुलिस ने अज्ञात हत्यारों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है, लेकिन अभी तक आरोपित पुलिस पकड़ से बाहर है. पुलिस हत्यारों को ढूंढने में जुटी हुई है.
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like

महिला वर्ल्ड कप में कब होगा भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल? डेट-टाइम सब नोट कर लीजिए

नागिन 7: उठ गया एकता कपूर की हीरोइन से पर्दा? नए टीजर को देख गूंजा प्रियंका चाहर चौधरी का नाम, बसीर की भी चर्चा

जहां कभी था माओवादी आतंक का अंधेरा, ऑपरेशन सिंदूर ने खुशी के दीप जलाए: प्रधानमंत्री मोदी

देश में दिल्लीवालों की बनेगी नई पहचान, 1 नवंबर को दिल्ली को मिलेगा अपना लोगो

पत्नी ने प्रेमिका बन पति को फंसाया प्रेम जाल में, फिर` डेट पर बुलाकर सहेलियों संग कर दी पिटाई




