अररिया 27 मई . सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 56 वीं बटालियन जोगबनी बीओपी जवानों ने जोगबनी थाना पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए अमौना गांव में एक युवक के पास से बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सिरप, नशीली दवाईयों के खेप सहित भारतीय और नेपाली करेंसी बरामद किया है.
एसएसबी के निरीक्षक सुशील कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में जोगबनी थाना के पुलिस अधिकारियों के साथ भारत नेपाल सीमा के पिलर संख्या 179/2 से भारतीय क्षेत्र में सोमवार को कार्रवाई की. मामले में गिरफ्तार तस्कर जोगबनी थाना क्षेत्र के अमौना वार्ड संख्या-20 के रहने वाले 29 वर्षीय उमर फारुख पिता मो हासिम को 1,454 बोतल कोडीन युक्त प्रतिबंधित कफ सिरप, नाइट्राजेपम 10 मिलीग्राम के 42 सौ टेबलेट,17 हजार भारतीय करेंसी और 8 हजार 965 नेपाली करेंसी के साथ गिरफ्तार किया गया.
गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ के बाद उसे जोगबनी थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया.जोगबनी थाना में मामला दर्ज करने के बाद गिरफ्तार तस्कर को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
/ राहुल कुमार ठाकुर
You may also like
पुतिन के शीर्ष सहयोगी ने कहा कि ट्रंप को यूक्रेन के बारे में नहीं मिल रही है पूरी जानकारी ...
टाटा समूह के इस मल्टीबैगर स्टॉक की तेजी से उपर जाने की है उम्मीद, 5 साल में 780% की तेजी...
झारखंड दौरे पर 16वां वित्त आयोग, राज्य की वित्तीय स्थिति का करेगा आकलन
पीएम मोदी ने महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के लोगों को नई परियोजनाओं की मंजूरी पर बधाई दी
स्कूल के समय मोबाइल पर रोक, बच्चों पर फोकस से रिजल्ट अच्छे आए : मदन दिलावर