हैदराबाद, 05 मई . केंद्रीयमंत्री नितिन गडकरी आज तेलंगाना में केंद्रीयमंत्री जी. किशन रेड्डी के साथ 5,400 करोड़ रुपये की 26 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. गडकरी के कार्यालय के अनुसार, वो सबसे पहले कोमुरम भीम जिला पहुंचेंगे. यहां राष्ट्रीय राजमार्ग 363 राष्ट्र को समर्पित करेंगे. उद्घाटन और शिलान्यास समारोह कागजनगर एक्स-रोड पर सुबह 11 बजे शुरू हो गया. समोराह में राज्यमंत्री कोमती रेड्डी वेंकट रेड्डी और जिला प्रभारीमंत्री सीथक्का भी मौजूद हैं.कागजनगर में आरंभ की जाने वाली प्रमुख परियोजनाएं- निर्मल-खानापुर मार्ग पर 17.79 किलोमीटर सड़क चौड़ीकरण परियोजना, मंचिरयाल-रेपल्लेवाड़ा के बीच 2,001 करोड़ रुपये की लागत से 42 किलोमीटर फोर-लेन सड़क, रेपल्ले-महाराष्ट्र सीमा तक 1,525 करोड़ रुपये की लागत से 52.6 किलोमीटर सड़क का विकास, कड़ताल में 23.54 करोड़ रुपये की लागत से 6-लेन अंडरपास नागपुर-हैदराबाद खंड पर सर्विस रोड और जंक्शनों का प्रतिस्थापन शामिल है. इसके बाद केंद्रीयमंत्री नितिन गडकरी और राज्य के सड़क एवं भवनमंत्री कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी संगारेड्डी जिले का दौरा करेंगे. गडकरी और कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी दोपहर 3ः50 बजे हेलीकॉप्टर से इक्रीसैट पहुंचेंगे. वहां से वे विशेष वाहन से बीएचईएल पहुंचेंगे और लिंगमपल्ली-बीएचईएल फ्लाईओवर का उद्घाटन करेंगे. हैदराबाद में शुरू की जाने वाली परियोजनाएं- अंबरपेट फ्लाईओवर (1.47 किमी, 415 करोड़ रुपये) अरंगहर-शमशाबाद के बीच 10 किमी के लिए 6 लेन की परियोजना का भूमि पूजन मेडक जिले में रेड्डीपल्ली जंक्शन, जप्ती शिवनूर, गोल्डन ढाबा वाई जंक्शन पर अंडरपास कामारेड्डी जिले में टेकरियाल, पदनुर्थी, पद्मजीवाड़ा जंक्शन पर अंडरपास और सर्विस रोड अलेरू-जेडिकल एक्स रोड (हैदराबाद-वारंगल सेक्शन) पर 6 लेन का अंडरपास भेल जंक्शन पर 172.56 करोड़ रुपये की लागत से बने फ्लाईओवर का उद्घाटन शामिल है. इसके अलावा गडकरी 21 किलोमीटर की लंबाई वाली 657 करोड़ रुपये की 7 परियोजनाओं का वर्चुअली शिलान्यास करेंगे. इसी क्रम में वे शाम 6 बजे हैदराबाद स्थितअंबरपेट म्युनिसिपल ग्राउंड में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वे शाम 7 बजे दिल्ली लौट आएंगे.
/ नागराज राव
You may also like
पत्नी के सामने बनाता था अवैध संबंध। फिर दोनों ने मिलकर एकसाथ कर दिया कांड 〥
'फुलेरा का पंचायती राज' सीरिज का अंतिम भाग 'अल्हुआ विकास' हुआ लोकप्रिय
झामुमो के केंद्रीय कार्यकारिणी समिति में 63 पदाधिकारी शामिल
राज्य में आम नागरिकों की जान की कोई कीमत नहीं : बाबूलाल
सांस्कृतिक कार्यक्रम छात्रों ने दी एक से बढ़कर एक प्रस्तुति