जबलपुर, 2 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . रानी अवंति बाई लोधी सागर परियोजना बरगी बांध का जल स्तर आज गुरुवार को दोपहर 12 बजे 422.90 मीटर आंका गया. वर्तमान में बांध की जल उपयोगी क्षमता 3217 mcm (101.16%) है और बांध में पानी की आवक 794 क्यूमेक है.
बांध के जलस्तर को नियंत्रित करने आज गुरुवार को शाम 6 बजे इससे जल की निकासी की मात्रा को 237 क्यूमेक से बढाकर 780 क्यूमेक किया गया. इसके लिये बांध के वर्तमान में खुले 5 जल द्वार की औसत ऊंचाई बढाकर 1.00 मीटर की जाएगी.
इससे माँ नर्मदा के घाटों पर 4 से 5 फुट पानी की बढोतरी होगी. बांध में पानी की आवक के अनुसार जल की निकासी को कभी भी घटाया अथवा बढ़ाया जा सकेगा. बरगी डैम के बाढ़ नियंत्रण कक्ष के सहायक यंत्री ने सर्वसाधारण से माँ नर्मदा के घाटों और तटीय क्षेत्र से दूरी बनाए रखने का अनुरोध है.
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक
You may also like
पीकेएल-12 : दबंग दिल्ली ने दर्ज की 9वीं जीत, यूपी योद्धाज को 43-26 से हराकर टेबल टॉपर बनी
पीवीएल 2025 : बेंगलुरु टॉरपीडोज़ ने पांच सेटों के रोमांचक मुकाबले में गोवा गार्डियंस को हराया
मजेदार वीडियो: पूल में दोस्तों के बीच हुआ ब्रेकअप का अनोखा किस्सा
Jolly LLB 3 ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया
AFG vs BAN: शारजाह में आखिरी ओवर तक चला रोमांच, बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 2 विकेट से हराकर सीरीज पर किया कब्जा