लखनऊ, 28 अप्रैल . मड़ियांव के फैजुल्लागंज में सोमवार को आग से करीब 70 झुग्गी झोपड़ियां जलकर राख हो गईं. मौके पर पहुंची दमकल की सात से अधिक गाड़ियों ने आग बुझाने का काम शुरू कर दिया है. अभी तक किसी जनहानि की खबर नहीं है, लेकिन लोगों का घरेलू सामान जलने से काफी नुकसान हुआ है.
मुख्य अग्निशमन अधिकारी मंगेश कुमार ने बताया कि कंट्रोल रूम काे सूचना मिली कि मड़ियांव के फैजुल्लागंज इलाके में बनी झुग्गी झोपड़ियाें में आग लग गई है. आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और एक-एक कर करीब 70 झोपड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया. इस आग के चलते लोगों को अपना सामान बाहर निकालने का मौका भी नहीं मिला और गृहस्थी जलकर राख हो गई.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियों ने लोगों की मदद से आग बुझाना शुरू किया. काफी हद तक आग पर काबू पा लिया गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि गैस सिलेंडर फटने से एक झोपड़ी में आग लगी और फिर कई झाेपड़ियाें काे चपेट में लती चली गई.
सीएफओ ने बताया कि आग बुझने के बाद ही नुकसान का आकलन किया जाएगा. घटना की जानकारी पर एसडीएम और थाना पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही हैं.
—————
/ दीपक वरुण
You may also like
भारत ने फिलीपींस को ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल की दूसरी खेप सौंपी
(अपडेट) मध्य प्रदेश के चार शहरों में ईडी का छापा, शराब ठेकेदारों के ठिकानों पर सर्चिंग जारी
सोनीपत: मंजू शर्मा बनी भाविप वीर सावरकर शाखाध्यक्ष
पलवल : प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में समान रूप से करवाए जा रहे विकास कार्य : खेल मंत्री
जींद : नीट (यूजी) 2025 परीक्षा की तैयारियों को लेकर तैयारियां शुरू