बलरामपुर, 22 अप्रैल . बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर एसडीएम की निजी कार मंगलवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गई. यह हादसा बलरामपुर कलेक्ट्रेट से पहले एनएच 343 में हुआ है. गनीमत रही कि चालक और एसडीएम नीरनिधि नंदेहा हादसे में दोनो सकुशल बच गए.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, एसडीएम नीरनिधि नंदेहा मंगलवार को वाड्रफनगर से बलरामपुर कलेक्टर में आयोजित समय-सीमा की बैठक में शामिल होने के लिए निकले. इसी दौरान कलेक्ट्रेट से पहले एनएच 343 में उनकी निजी कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतरकर गढ्ढे जा गिरी.
बताया जा रहा है कि गाड़ी की रफ्तार ज्यादा होने और जर्जर सड़क की स्थिति के कारण यह हादसा हुआ है. सूचना के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की सहायता से कार को बाहर निकाला गया. एसडीएम नीरनिधि नंदेहा ने बताया कि हादसा में किसी भी प्रकार की कोई चोट किसी को नहीं आई है. हम सभी सकुशल है और मीटिंग अटेंड कर अब वापस लौट रहे है.
/ विष्णु पाण्डेय
You may also like
अगर आपने बैंक खाते में जमा किया इतना कैश, तो आ सकता है इनकम टैक्स का नोटिस – जानिए नियम
'ऑपरेशन जेपेलिन' : अदाणी समूह ने हिंडनबर्ग की दुकान पर लगा दिया ताला
अदाणी डेटा नेटवर्क भारती एयरटेल को 400 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम ट्रांसफर करेगा
बिहार में बसपा अकेले लड़ेगी विधानसभा चुनाव : रामजी गौतम
लड़की का गला घोटा, चोरी की और मारपीट... क्रिकेटर को 4 साल की सजा, फिर भी क्यों जेल से बाहर?