रांची, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . हटिया मजदूर यूनियन (सीटू) की ओर से एचईसी परिसर के एफएफपी शेड में गुरूवार को अहम बैठक आयोजित की गई.
इसके साथ ही एचईसी में कार्यरत सप्लाई मजदूर कर्मियों के स्थायीकरण की आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया गया.
बैठक की अध्यक्षता यूनियन के अध्यक्ष भवन सिंह ने की. सभा को संबोधित करते हुए भवन सिंह ने मजदूरों से आह्वान किया कि वे 2010 की तरह एकजुट होकर स्थायीकरण की लड़ाई को फिर से मजबूत और तेज करें. ताकि प्रबंधन उनकी जायज मांगे पूरी हो सके. भवन सिंह ने कहा कि केंद्र र सरकार के नए श्रम कानूनों के तहत केवल समाधान पोर्टल से पंजीकृत श्रमिक संघ ही अपनी मांगें उठा सकते हैं.
उन्होंने कहा कि हाल ही में हाईकोर्ट ने भी 12 मजदूरों के मामले में यही व्यवस्था दी है, इसलिए 326 मजदूरों का केस अब धनबाद न्यायाधिकरण में ले जाया जाएगा. उन्होंने यूनियन के सभी मजदूरों से सदस्यता और पीएफ दस्तावेज जल्द जमा करने की अपील की. ताकि इस माह श्रम विभाग में स्थायीकरण का मुद्दा औपचारिक रूप से उठाया जा सके. सिंह ने कहा कि प्रबंधन ने 2023-24 और 2024-25 का बोनस अब तक नहीं दिया है, जबकि नवंबर तक भुगतान कानूनी रूप से अनिवार्य है.
हरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि 18 बैच के तकनीकी कर्मियों की पदोन्नति और अन्य मांगों पर भी संघर्ष जारी रखने की घोषणा की. प्रबंधन बोनस एक्ट का पालन करते हुए बोनस का भुगतान जल्द करें. नवम्बर तक नियमानुसार बोनस का भुगतान करना कानुनी बाध्यता है, सबसे पहले या एक साथ दोनों वित्तीय वर्ष का भुगतान नवम्बर के पुर्व पर्व त्योहार को देखते हुए करे.
इसके अलावे पीएफ सहित अन्य कटौतियों प्रबंधन ध्यान दें. यूनियन ने 15 अक्टूबर को आमसभा बुलाने की सूचना दी, जिसमें सभी मजदूरों से भारी उपस्थिति की अपील की गई.
बैठक में हरेंद्र प्रसाद सहित यूनियन के कई सदस्य मौजूद थे.
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
महिला विश्व कप : हरलीन देओल को 'गुडबाय' का इशारा, साउथ अफ्रीकी गेंदबाज को आईसीसी ने फटकारा
बदायूं में पूर्व MLA फैमिली की बढ़ी मुश्किल, पिता योगेंद्र को पहले से उम्रकैद, अब बेटे कुशाग्र सागर पर FIR
Toyota से लेकर Mercedes तक! गौतम गंभीर के गैराज में खड़ी हैं करोड़ों की कारें
IPPB GDS Executive Recruitment 2025: Apply for 348 Vacancies
अभी और कितने दिन रहेगा मॉनसून? गुलाबी ठंड ने दे दी है दस्तक, जानें अपने राज्य का मौसम अपडेट