– किसी तांत्रिक के संपर्क में थी मृतका, मानसिक रूप से थी परेशान- पति बोला, प्रशांत किशोर के मोटिवेशनल स्पीच सुनती थी पत्नी – सुबह ही मायके से ससुराल आई थी मृतका, घटना से फैली सनसनी
मीरजापुर, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के मीरजापुर जिले से Saturday को एक दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई. जिले के कछवां थाना क्षेत्र के सेमरी गांव में एक मां ने पहले अपने दो मासूम बेटों की मुंह में कपड़ा ठूंसकर हत्या की, फिर खुद फांसी लगाकर अपनी जान दे दी.
मृतका की पहचान 35 वर्षीय संगीता पत्नी हरिश्चंद्र के रूप में हुई है. मृत बच्चों के नाम शिवांश (03) और शुभांकर (14 माह) बताए गए हैं. जघन्य वारदात की सूचना मिलते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पत्नी और दो मासूम बेटे की मौत के बाद पति सहित परिवार के अन्य सदस्य बदहवाश हो गए.
स्थानीय लोगों के मुताबिक, संगीता पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव में थी. करीब पांच वर्ष पहले हरिश्चंद्र ने संगीता से प्रेम विवाह किया था. उसका मायका चंदौली जिले में बताया जा रहा है.
सीओ सदर अमर बहादुर ने बताया कि मृतका के पति के अनुसार उसकी पत्नी मानसिक रूप से परेशान चल रही थी. वह किसी तांत्रिक के संपर्क में थी. प्रशांत किशोर के मोटिवेशनल स्पीच भी सुनती थी. मृतका सुबह ही मायके से ससुराल आई थी. वरिष्ठ Superintendent of Police सोमेन वर्मा ने बताया कि घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. मानसिक बीमारी और पारिवारिक तनाव को प्राथमिक कारण मानकर जांच की जा रही है.
इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक और सन्नाटा पसर गया है. ग्रामीणों का कहना है कि ऐसी घटना की किसी ने कल्पना भी नहीं की थी. फिलहाल पुलिस हर पहलू से मामले की जांच में जुटी हुई है.
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like

उत्तरकाशी डीएम की साइबर अपराधियों ने बनाई फेसबुक पर फर्जी आईडी

आगरा घूमने के लिए गए थे पति-पत्नी तब वहां उन्हें मिला` एक गाइड बोला चलिए घुमा देता हूं फिर बोला…

कर्नाटक गोल्डन चैरियट ट्रेन रूट का होने जा रहा विस्तार, अब मुंबई और औरंगाबाद तक चलेगी लग्जरी रेल, जानिए डीटेल

Market Crash: अगर डॉलर 'जीरो' हो गया तो... महातबाही की दहशत पर एक्सपर्ट ने कह दी बड़ी बात, समझा दिया पूरा सीन

Chhath Puja: छठ पूजा के दौरान भूलकर भी न करें ये काम, वरना व्रत का फल रहेगा अधूरा!




