लखनऊ, 10 सितम्बर (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि राजग गठबंधन ने उपराष्ट्रपति का चुनाव 60 फीसदी से अधिक मतों से जीता, अब बिहार की बारी है।
उप मुख्यमंत्री ने बुधवार अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर लिखा कि इंडी गठबंधन को धता बताकर राजग गठबंधन ने उपराष्ट्रपति का चुनाव 60 फीसदी से अधिक मतों से जीता है। दुर्भाग्य है कि इंडी गठंबधन ने इस चुनाव में उस नक्सलवाद को अपना मोहरा बनाया था, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने लगभग ठिकाने लगा दिया है। अब बारी बिहार की। वहां विधानसभा चुनाव में एनडीए का नारा होगा- ‘सौ में साठ हमारा, बाकी में बंटवारा।’ जनता को मोदी की डबल इंजन की सरकार इसलिए भाती है क्योंकि वह सबके जीवन में ‘रोशनी’ लाती है।
केशव प्रसाद मौर्य ने परमवीर चक्र से सम्मानित शहीद अब्दुल हमीद के बलिदान दिवस पर उन्हें नमन किया है। उप मुख्यमंत्री ने लिखा कि भारत-पाकिस्तान युद्ध 1965 में वीर अब्दुल हमीद ने वह अद्वितीय साहस प्रदर्शित किया, जो प्रत्येक शूरवीर का स्वप्न होता है। उन्होंने अकेले ही दुश्मन के कई टैंकों को ध्वस्त कर न केवल उनकी शक्ति को कमज़ोर किया, बल्कि उनके हौसले भी तोड़ दिए और मातृभूमि की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए। उनका शौर्य और पराक्रम सदैव राष्ट्र के लिए प्रेरणा का स्रोत बने रहेंगे।
(Udaipur Kiran) / बृजनंदन
You may also like
भारत के 10 सबसे भ्रष्ट विभाग: एक विस्तृत विश्लेषण
Sabar Bonda: A Touching Tale of Love and Loss in Rural Maharashtra
कनाडा में परिवार के घर में घुसा विशाल भालू, देखिए क्या हुआ
पान के पत्ते के अद्भुत स्वास्थ्य लाभ: यौन स्वास्थ्य से लेकर कैंसर रोकने तक
Marathi Film 'Sabar Bonda' Set to Release in India After Sundance Success