सिवनी, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त योगेश देशमुख के निर्देश पर भ्रष्टाचार के विरुद्ध सख्त अभियान के तहत लोकायुक्त जबलपुर इकाई ने सिवनी जिले में शुक्रवार को बड़ी कार्यवाही की है.
लोकायुक्त जबलपुर के ट्रैप दल ने बताया कि ग्राम पंचायत धनौरा के सरपंच दिनेश कुमार (42) पुत्र भुवन सिंह कोरेती, को 20,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया. आवेदक राधेश्याम (33) पुत्र असनलाल बंजारा, निवासी नायक कॉलोनी, ग्राम धनोरा ने लोकायुक्त को शिकायत दी थी कि उसने अपनी आबादी की जमीन पर मकान निर्माण प्रारंभ किया था, जिस पर सरपंच द्वारा आपत्ति लेकर 1 लाख की रिश्वत की मांग की गई थी.
शिकायत के सत्यापन उपरांत शुक्रवार 31 अक्टूबर 2025 को लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने ग्राम धनोरा में आरोपित के घर पर ट्रैप कार्यवाही कर 20,000 की प्रथम किस्त लेते हुए सरपंच को पकड़ा.
ट्रैप दल ने आरोपित के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधित 2018) की धारा 7, 13(1)(बी), 13(2) के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी गई है. ट्रैप दल में निरीक्षक राहुल गजभिए (दल प्रभारी), निरीक्षक शशिकला , निरीक्षक जितेंद्र यादव सहित लोकायुक्त जबलपुर का दल शामिल रहा. लोकायुक्त संगठन का कहना है कि भ्रष्टाचार के विरुद्ध ऐसी कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहेगी.
(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया
You may also like
 - जिन्हेंˈ कचरा समझकर फेंक देते हैं लोग वही बीज बन सकते हैं आपकी सेहत की सबसे बड़ी ताकत… जानिए कौन सा फल है ये﹒
 - सांसद रवि किशन शुक्ला को जान से मारने की धमकी, बिहार से आया फ़ोन, कहा – गोली मार दूँगा!
 - करेलाबाग में शराब दुकानों के विरुद्ध जनहित याचिका खारिज
 - धोखाˈ देने वालों को क्यों बोलते हैं 420? जानें इसके पीछे की रोचक वजह﹒
 - सलमानˈ खान खाते हैं बीफ? 59 की उम्र में उनकी डाइट जानकर नहीं होगा यकीन﹒




