धमतरी, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । अंचल में देवपंचाग के अनुसार 25 अगस्त सोमवार को कडुभात का पर्व मनाया जाएगा। इसकी तैयारी में तिजहारिनें जुट गई है। 24 अगस्त को पर्व के एक दिन पहले ही बाजार में करेला सब्जी की पूछपरख बढ़ गई। इससे दाम प्रति किलो 20 से 40 रुपये की बढ़ोत्तरी हो गई। बाजार में करेला 60 से 80 रुपये किलो बिका। आज करेला के दाम आसमान चढ़ने की आशंका है।
सब्जियों के थोक व चिल्लर व्यवसायी कडुभात पर्व को लेकर करेला सब्जियों का स्टाक पहले से ही कर लिया है, ताकि बाजार में करेला की किल्लत न हो। सोमवार को कडुभात का पर्व है, ऐसे में एक दिन पहले ही शहर के चिल्लर सब्जी बाजारों में 24 अगस्त को करेला 60 से 80 रुपये प्रति किलो बिका। जबकि यही करेला 23 अगस्त को 40 रुपये प्रति किलो बिक रहा था। 25 अगस्त सोमवार की सुबह से ही करेला के दाम आसमान चढ़ने की संभावना है, क्योंकि कडुभात पर्व के दिन करेला के दाम 80 से 100 रुपये किलो तक हर साल बिकता है। महंगाई से बचने के लिए कई परिवार के लोग करेला की खरीदी पहले से करके फ्रीज पर सुरक्षित रख लेते हैं है, ताकि उन्हें महंगे दामों पर त्योहार के दिन करेला की खरीदी करना न पड़े। वहीं 26 अगस्त मंगलवार को हरितालिका तीजव्रत तथा 27 अगस्त बुधवार को श्री गणेश स्थापना होगी।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like
Bihar: चुपचाप पैसा भेज देना... वरना! सांसद देवेश चंद्र ठाकुर के बाद अब खाद कारोबारी से मांगी रंगदारी
बिग बॉस 19 में अभिषेक बजाज की एंट्री: जानें उनकी कहानी
'एससीओ देशों के उत्कृष्ट फिल्म और टेलीविजन कार्यों की स्क्रीनिंग सप्ताह' छिंगताओ में उद्घाटित
सीएमजी 85 भाषाओं में दुनिया भर में स्मारक समारोह और सैन्य परेड का प्रसारण करेगा
बिग बॉस 19 में प्राणित मोरे: कॉमेडी का नया सितारा