रांची, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने मंगलवार को सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण कर अस्पताल की स्वच्छता, चिकित्सा उपकरणों की उपलब्धता और मरीजों को दी जा रही सेवाओं की गुणवत्ता का निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान उन्होंने सिविल सर्जन डॉ प्रभात रंजन और अस्पताल प्रशासन को मरीजों की सुविधा और संतुष्टि को सर्वोच्च प्राथमिकता देने, इलाज समय पर सुनिश्चित करने और आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभार्थियों को सुगम सेवाएं देने सहित अन्य कई निर्देश दिया.
डीसी ने अस्पताल के विभिन्न वार्डों का दौरा करते हुए मरीजों से व्यक्तिगत रूप से बातचीत की और उनकी समस्याओं और इलाज की प्रक्रिया की जानकारी ली. मरीजों ने आयुष्मान भारत योजना के तहत निःशुल्क उपचार मिलने पर संतुष्टि जताई. डीसी ने सिटी स्कैन यूनिट और कैंटीन का भी निरीक्षण किया. साथ ही स्वच्छता और सेवाओं में सुधार करने को कहा. वहीं शिशु वार्ड और अन्य विभागों का दौरा करते हुए उन्होंने चिकित्सक और कर्मियों को मरीजों के प्रति संवेदनशीलता और तत्परता के साथ कार्य करने की सलाह दी. निरीक्षण में सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार, जिला जन संपर्क पदाधिकारी उर्वशी पांडेय, डॉ बिमलेश कुमार सहित अन्य चिकित्सा पदाधिकारी मौजूद थे.
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
गोकुलपुरा पुलिस की बड़ी सफलता: बर्थडे पार्टी में हमला और अपहरण करने वाले बाबा गैंग के दो आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार
सिर्फ 7 दिन में सफलता: महिला डॉक्टर से 11 लाख की साइबर ठगी करने वाला आरोपी सीकर से गिरफ्तार
बार-बार उंगलियां चटकाने से हो सकता ये बड़ा नुकसान, जानें चौंकाने वाली सच्चाई!
बच्चों की मौत के लिए जिम्मेदार कफ सिरप कंपनी के मालिक की होगी गिरफ्तारी : राजेंद्र शुक्ल
महिला विश्व कप : अलाना किंग दसवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाने वाली पहली क्रिकेटर बनीं