रांची, 05 नवंबर( हि.स.). रांची पुलिस ने ब्राउन शुगर गिरोह का खुलासा करते हुए चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपितों में साहिस्ता प्रवीण उर्फ सेजल खान उर्फ सेजल गुप्ता, मो सरवर, सागुफता प्रवीण उर्फ मुस्कान और मो राजू शामिल हैं.
इनके पास से कुल ब्राउन शूगर 140 ग्राम (बाजार मूल्य-28 लाख रुपये) और नकद दो लाख 76 हजार 520 रुपये नकद बरामद किया गया है.
सिटी एसपी पारस राणा ने बुधवार को बताया कि एसएसपी राकेश रंजन को सूचना मिली थी कि कुछ लोग Bihar के सासाराम से ब्राउन शुगर लेकर रांची आ रहे हैं और न्यू मार्केट चौक, रातू रोड के पास अपने सहयोगियों को इसकी सप्लाई करने वाले हैं. इस सूचना के बाद के कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया.
टीम तुरंत कार्रवाई करते हुए न्यू मार्केट चौक स्थित टेम्पो स्टैंड के पीछे सादे कपड़ों में इंतजार करने लगी. इसी क्रम एक महिला ऑटो स्टैंड के पीछे एक दुकान के पास आकर खड़ी हुई, जिसके कुछ देर बाद तीन-चार व्यक्ति उससे बातचीत करने लगे. पुलिस को संदेह हुआ और जैसे ही टीम उनकी ओर बढ़ी, सभी लोग पुलिस को देखकर भागने लगे. पुलिस ने घेराबंदी करके एक महिला गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य फरार हो गए. गिरफ्तार महिला ने अपना नाम सेजल उर्फ साहिस्ता परवीन उर्फ सेजल गुप्ता बताया. तलाशी लेने पर उसके पास से कुल 92.46 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया.
पूछताछ में सेजल ने बताया कि वह यह ब्राउन शुगर सासाराम, Bihar के बबन साह उर्फ मौसा जी और सूरज कुमार से लेकर आ रही थी. उसका पूरा परिवार ब्राउन शुगर कारोबार में लिप्त है. सेजल ने यह भी खुलासा किया कि वह अपने किराए के घर, एदलहातु, बरियातू में भी ब्राउन शुगर बरामद करा सकती है. इस सूचना पर पुलिस ने तत्काल एदलहातु स्थित उसके घर पर छापेमारी की. उसके घर से 10.24 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया. इसके अलावा ब्राउन शुगर बेचकर रखे गए कुल 2.65 लाख नकद भी बरामद हुए.
सेजल ने बताया कि यह अवैध कारोबार घर में उसके पिता मो सरवर करते हैं. इसके बाद पुलिस ने मो सरवर को भी गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान, सेजल ने अपनी बहन मुस्कान उर्फ सागुफता परवीन और जीजा मो राजु के बारे में भी जानकारी दी, जो रातू स्थित अलकमर कॉलोनी में रहकर ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री करते थे. पुलिस ने रातू, अलकमर कॉलोनी स्थित मुस्कान के घर पर भी छापेमारी की. इस दौरान मुस्कान और उसके पति मो राजू के पास से कुल 36.85 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया. इसके बाद, मुस्कान और मो राजू को भी गिरफ्तार कर लिया गया.
गिरफ्तार आरोपितों ने खुलासा किया कि वे सासाराम, Bihar के बबन साह और सूरज कुमार से ब्राउन शुगर लाकर रांची के हिंदपीढ़ी, सुखदेवनगर, कोतवाली और मोरहाबादी क्षेत्रों में ऊंचे दामों पर बेचते थे. इस कार्रवाई में कुल 4 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है.
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like

60 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी में शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की कंपनी के चार पूर्व कर्मचारियों को समन

दिल्ली में दुर्लभ बीमारियों से जूझते सैकड़ों बच्चों की जिंदगी खतरे में! पीएम-CJI से हस्तक्षेप की मांग

अमेरिका में अब तक का सबसे लंबा शटडाउन जारी, हवाई क्षमता में 10 फीसदी कटौती की चेतावनी

Chanakya Niti:ˈ पति को भिखारी से राजा बना देती है ऐसी स्त्रियां, इनसे शादी कर चमक उठता है भाग्य﹒

444 दिन की स्पेशल FD: SBI, केनरा और बैंक ऑफ बड़ौदा में से कौन सा बैंक दे रहा है सबसे ज्यादा ब्याज? जानें पूरी कैलकुलेशन





