जलपईगुड़ी, 28 सितंबर (Udaipur Kiran News) . नागेश्वरी चाय बागान प्रबंधक ने श्रमिकों को नकद में 10 प्रतिशत बोनस देना शुरू कर दिया है. sunday सुबह से कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच चाय बागान के कारखाने में बोनस मिलना शुरू हो गया.
उल्लेखनीय है कि नागेश्वरी चाय बागान के श्रमिकों ने 20 प्रतिशत बोनस की मांग को लेकर पिछले शुक्रवार और Saturday को चालसा-मेटेली राज्य राजमार्ग को जाम कर दिया था. श्रमिकों ने Saturday शाम अपना विरोध प्रदर्शन समाप्त कर दिया. अलीपुरद्वार से लोकसभा सांसद मनोज तिग्गा और नागराकाटा विधानसभा क्षेत्र से विधायक पूना भेंगरा भी श्रमिकों के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए थे. आरोप है कि Saturday को पुलिस ने प्रदर्शनकारी श्रमिकों पर लाठीचार्ज भी किया था. इससे पहले 20 सितंबर को बागान अधिकारियों ने घोषणा की थी कि पूजा से पहले 10 प्रतिशत, 31 दिसंबर तक पांच प्रतिशत और फगवा उत्सव के दौरान शेष पांच प्रतिशत बोनस दिया जाएगा. लेकिन श्रमिक इस दर पर बोनस लेने के लिए अनिच्छुक थे. हालांकि, प्रशासन की पहल पर सुबह से नकद में 10 प्रतिशत बोनस मिलना शुरू हो गया है. बोनस लेने के लिए श्रमिकों की भीड़ सुबह लगी हुई है.
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like
महाराष्ट्र : गरबा विवाद में सिक्योरिटी गार्ड की चाकू मारकर हत्या, मुख्य आरोपी समेत दो गिरफ्तार
बांग्लादेश की छात्र-नेतृत्व वाली एनसीपी ने 'शापला' चुनाव चिन्ह को लेकर चुनाव आयोग को घेरा
पश्चिम बंगाल: पुरुलिया के स्कूल से महिला का शव बरामद, इलाके में सनसनी
कृषि भारत की अर्थव्यवस्था की रीढ़, किसान इसकी आत्मा: शिवराज सिंह चौहान
वृंदावन: संत प्रेमानंद महाराज की सेहत में गिरावट, सुबह की पदयात्रा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित