रांची, 19 अक्टूबर(Udaipur Kiran News) . हिंदपीढ़ी थाना पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपित का नाम मो राजू बताया गया है. वह हिंदीपीढ़ी के नेजाम नगर का रहने वाला है. इसके पास से 37.91 ग्राम ब्राउन शुगर और एक मोबाईल फोन बरामद किया गया है.
सिटी एसपी पारस राणा ने sunday को प्रेस वार्ता में बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि हिन्दपीढ़ी थाना क्षेत्र के छोटा तालाब के पास कुछ Assamाजिक तत्वों के जरिये अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर का सप्लाई किया जा रहा है.
इस सूचना पर कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर छापेमारी की गई. टीम उक्त स्थान पर पहुंची तो देखा कि तीन व्यक्ति वहां बातचीत कर रहे हैं जो पुलिस को देखकर भागने लगे. इस पर पुलिस टीम ने दौड़ा कर एक युवक को पकड़ा और तलाशी लेने पर ब्राउन शुगर बरामद किया. पूछताछ करने पर पकड़े गये आरोपित ने दोनों फरार आरोपितों का नाम पुलिस को बताया. फरार आरोपितों में मो आकिब अख्तर उर्फ आकिब और शाहिल नवाज उर्फ वसीम शामिल है. इसके बाद आगे ब्राउन शुगर के बारे में पूछताछ करने पर बताया कि ये बबन साह उर्फ मौसा और सूरज कुमार साह Bihar के सासाराम के खरारी से ब्राउन शूगर खरीद कर लाते हैं. साथ ही उसने बताया कि साकिब अख्तर उर्फ आकिब और साहिल नवाज उर्फ वसीम को देने आये थे. इसके बाद मो राजू को हिरासत में ले लिया गया. मामले में NDPS ACT के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. जब्त माल की बाजार में कीमत करीब 7.5 लाख रुपये आंकी गई है.
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
राजगढ़ःबस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, कंडक्टर सहित दो घायल
शिवपुरी : दीपावली की भाईदूज पर जेल बंदियों से खुली मुलाकात में मिल सकेंगी उनकी बहनें
जबलपुरः दीपोत्सव के पूर्व सड़कों पर दूध शाकाहार नहीं है के पोस्टर लगाकर माहौल बिगड़ने की कोशिश, तीन युवक हिरासत में
रेस्टोरेंट में सिलेंडर फटने से एक की मौत
मप्रः अतिथि शिक्षकों के लंबित मानदेय भुगतान करने के निर्देश