रतलाम, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के रतलाम जिले में स्थित ग्राम सिमलावदा में Monday को दुर्लभ जीव पैंगोलिन मिला है. ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम गांव पहुंची और पैंगोलिन को रेस्क्यू किया. उसे पिंजरे में बंद कर वन विभाग कार्यालय लाया गया है.
बताया गया है कि ग्रामीण दूलेसिंह दायमा के मकान में sunday रात को पैंगोलिन दिखाई दिया था. तब ग्रामीण ने उसे बिना नुकसान पहुंचाए शौचालय में बंद कर दिया था. सुबह रतलाम जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि विशाल जायसवाल जो कि गांव सिमलावदा के ही निवासी है, उन्हें सूचना दी. जब गांव में इस जीव के होने की जानकारी मिली तो ग्रामीण इसे देखने पहुंचे. इसके बाद वन विभाग को सूचना दी. वन विभाग की टीम ने दायमा के घर में शौचालय में पैंगोलिन को रेस्क्यू कर पिंजरे में कैद किया.
वन विभाग रतलाम परिक्षेत्र के सहायक सुखसिंह डांगी ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर जाकर जीव को सुरक्षित रेक्स्यू कर वन विभाग कार्यालय में रखा है. वरिष्ठ अधिकारी के निर्देश के बाद इसे छोड़ा जाएगा. डांगी के अनुसार उन्होंने भी पहली बार इस तरह का जीव देखा है, जो कि हलके पहाड़ी क्षेत्रों में पाया जाता है. शाम को भी सिमलावदा समेत आसपास के क्षेत्र में जाकर सर्चिंग की है तो कि और भी इस प्रकार के जीव तो नहीं है.
जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि जायसवाल ने बताया कि सुबह गांव के दुलेसिंह दायमा ने इस बारे में बताया. रात भर सुरक्षा कर उसे जीव को सुरक्षित रखा. पहली बार में गांव में इस तरह का जीव देखा गया. रात भर ध्यान रखने पर जायसवाल ने ग्रामीण दायमा को पांच हजार रुपए का इनाम देकर सम्मानित भी किया.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
राजगढ़ःछात्रा ने निजी स्कूल के शिक्षक पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, केस दर्ज
चेक बाउंस पर RBI का बड़ा फैसला, 24` घंटे में अलर्ट, दो साल की सजा और पॉज़िटिव पे सिस्टम अनिवार्य
राजस्थान के रामदेयो गांव की अनोखी शादी परंपरा
अनूपपुर: विद्यार्थियों को शासन की सुविधाओं का लाभ दिलाना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता-कलेक्टर
बंगाल में दुष्कर्म पर झामुमो-कांग्रेस की चुप्पी महिला सुरक्षा पर दोहरा मापदंड को करती है बेनक़ाब : राफिया