New Delhi, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . दिल्ली उच्च न्यायालय को आज तीन नये जज मिले. चीफ जस्टिस डीके उपाध्याय ने मंगलवार को तीनों जजों को शपथ दिलाई. चीफ जस्टिस ने जिन जजों को शपथ दिलाई उनमें जस्टिस दिनेश मेहता, जस्टिस अवनीश झींगन और जस्टिस चंद्रशेखरन सुधा शामिल हैं.
दिल्ली उच्च न्यायालय में इन तीन जजों के साथ ही कुल जजों की संख्या 44 हो गई है. दिल्ली उच्च न्यायालय में जजों की कुल स्वीकृत संख्या 60 है. जस्टिस मेहता और जस्टिस झींगन इसके पहले Rajasthan उच्च न्यायालय में जज थे. जस्टिस सुधा इसके पहले केरल उच्च न्यायालय में जज थीं. President द्रौपदी मुर्मु ने इन जजों के ट्रांसफर का आदेश 14 अक्टूबर को जारी किया था. इसके पहले अगस्त में सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने विभिन्न उच्च न्यायालयों के 14 जजों के ट्रांसफर का आदेश दिया था, जिनमें इन तीनों जजों का नाम शामिल था.
जस्टिस मेहता को 16 नवंबर, 2016 को Rajasthan उच्च न्यायालय का जज नियुक्त किया गया था. जस्टिस झींगन को जुलाई, 2017 में Punjab और Haryana उच्च न्यायालय का जज नियुक्त किया गया था. बाद में जस्टिस झींगन को 01 नवंबर, 2023 को Rajasthan उच्च न्यायालय में जज के रुप में ट्रांसफर किया गया था. जस्टिस सुधा 20 अक्टूबर, 2021 को केरल उच्च न्यायालय का जज नियुक्त किया गया था.
(Udaipur Kiran) /संजय
—————
(Udaipur Kiran) / अमरेश द्विवेदी
You may also like

चीन ने चली मुंह में राम बगल में छुरी वाली चाल...गुपचुप तरीके से अरुणाचल सीमा पर जंगी जेट्स के लिए बनाए 36 शेल्टर

क्या असंभव हो जाएगा AI वीडियो को पहचानना? सोशल मीडिया के चेकिंग टूल्स को बाईपास कर गया Sora का वीडियो

लहसुनˈ को जेब में रखने से होते है ये जबरदस्त फायदे, क्लिक करके जाने पूरी खबर﹒

समंदर की गहराई में चीन का नया कमाल, यहां जानिए क्यों खास है ये Underwater Data Centre?

AUS vs IND 2025: “मेरे हिसाब से कैच छूटेंगे” – सूर्यकुमार यादव ने भारत के गिरते फील्डिंग स्तर पर खुलकर बात की




