लखनऊ, 23 अप्रैल . पहलगाम में हुए आतंकी हमले के शोक और विरोध में भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व निर्धारित बुधवार के सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं. एक राष्ट्र एक चुनाव पर भाजपा की ओर से लखनऊ में सोशल मीडिया की एक बड़ी कार्यशाला आयोजित थी. इस कार्यशाला में पूर्व केन्द्रीय मंत्री व भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर शामिल होने वाले थे. इस कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है.
भाजपा महानगर की ओर से हलवासिया कोर्ट हजरतगंज में आयोजित वक्फ सुधार जन जागरण अभियान कार्यशाला आयोजित थी. इस कार्यशाला को भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व नोएडा के विधायक पंकज सिंह संबोधित करने वाले थे. इसे भी टाल दिया गया है.
भाजपा के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी हिमांशु दुबे ने बताया कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के कारण पार्टी के सभी कार्यक्रम को स्थगित कर दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि लखनऊ के अलावा प्रदेश के सभी जिलों में होने वाले कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया है.————
/ बृजनंदन
You may also like
कई साल बाद राहु चमकाएंगे अब इन राशियों का नसीब, अब इनके जीवन में आएगा धन दौलत का सैलाब
यमुनानगर: आतंकी हमले व फिल्म निर्माता की अभद्र टिप्पणी के खिलाफ हिंदू संगठनों का प्रदर्शन
यमुनानगर: पीओके कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और रहेगा: आरती राव
पहलगाम आतंकी हमले में इंदौर के सुशील नथानियल की मौत, आज शाम तक पहुंचेगा पार्थिव शरीर
पहलगाम आतंकी हमले पर पूरा देश शोक में डूबा,बीसीसीआई और पूर्व क्रिकेटरों ने जताया दुख