नारनाैल, 25 अप्रैल . जिले के कस्बे नांगल चौधरी में शुक्रवार को सीवर सफाई के लिए मेनहोल में उतरे दो कर्मचारियों की दम घुटने से मौत हो गई. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल नारनौल में भेज दिया.
जानकारी के अनुसार कर्मचारी मोहनपुर निवासी अनूप कुमार (28) और ढाणी बंधा वाली के रहने वाले जोगेंद्र (30) जनस्वास्थ्य विभाग में कौशल निगम के तहत काम कर रहे थे. शुक्रवार सुबह वे दोनों कस्बे नांगल चौधरी में सीवर की सफाई करने के लिए मेनहोल से नीचे उतरे थे. बताया जा रहा है कि दोनों कर्मचारी बिना किसी सुरक्षा के सीवर लाइन की सफाई के लिए नीचे उतरे थे. इस दौरान सीवर में जहरीली गैस के चलते दोनों बेहोश हो गए. अन्य कर्मचारियों ने जब उन्हें बेहोशी की हालत में देखा तो दोनों को मेनहोल से बाहर निकाला. जिसके बाद दोनों को सरकारी अस्पताल ले जाया गया. जहां पर डाॅक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. इस घटना को लेकर कर्मचारियों ने ठेकेदार को जिम्मेदार ठहराया है. बताया जा रहा है कि सीवर की सफाई करने के लिए कोई सुरक्षा उपकरण नहीं दिए जाते हैं. बता दें कि इससे पहले भी इस तरह के कई हादसे हो चुके हैं, जिसमें कई कर्मचारी अपनी जान गंवा चुके हैं.
—————
/ श्याम सुंदर शुक्ला
You may also like
Pahalgam Attack: भारत को मिला अफगानिस्तान का साथ, तालिबान ने पहलगाम पर पाकिस्तान को दिखाया आईना
30 अप्रैल तक बीस सूत्री कार्यक्रम की रिपोर्ट पोर्टल पर रें विभाग:निदेशक अर्थ एवं संख्या
नाबालिग की हत्या व दुष्कर्म मामले में युवक काे डबल फांसी की सजा
राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशनः शहरी नदी पुनरुद्धार को मजबूत करने के लिए कार्य योजना 2025 को मंजूरी
वैश्विक खतरे की याद दिलाता है पहलगाम आतंकी हमला : उपराष्ट्रपति धनखड़