बाराबंकी, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के बाराबंकी जनपद में रामनगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत साेमवार की सुबह तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. इस हादसे में मृतक का साथी गम्भीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव काे
कब्जे में लेकर पाेस्टमार्टम भेजते हुए घायल काे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.
रामनगर कोतवाल अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि नगर कोतवाली के राजापुर कॉलोनी निवासी वीरेंद्र दुबे(30) पुत्र बैकुंठ नाथ गोंडा कोर्ट में जूनियर असिस्टेंट के पद पर कार्यरत थे. आज सुबह वह काेर्ट जाने के लिए ट्रेन से गोंडा ड्यूटी के लिए निकले थे. बुढ़वल रेलवे स्टेशन से उतरकर क़स्बा रामनगर निवासी अपने दोस्त जूनियर असिस्टेंट आकाश मौर्या के साथ बाइक पर सवार होकर गोंडा कोर्ट ड्यूटी के लिए निकले थे. जैसे ही वह स्टेशन मार्ग से निकलकर गोंडा बहराइच हाईवे पर पहुंचे, तभी बाराबंकी की ओर से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार दोनों दोस्त घायल हो गए. इस सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर भिजवाया, जहां पर चिकित्सकों ने वीरेंद्र को मृत घोषित कर दिया और आकाश का उपचार चल रहा है.
थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के शव को पाेस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजते हुए अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
————-
(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी
You may also like

छठ का प्रसाद खाता हूं तो ऐसे लगता है जैसे अमृत का स्वाद ले रहा हूं : सानंद वर्मा

360 लॉकर, करोड़ों रुपये और 125 फुट लंबी सुरंग… फिल्मों की` तरह रची गई पूरी साजिश, देश की बड़ी बैंक डकैती

वीर लचित सेना की गिरफ्तारियों के बाद असम के मुख्यमंत्री ने कानून-व्यवस्था की समीक्षा की

भाजपा अध्यक्ष नड्डा का निर्देश- चक्रवाती तूफान 'मोंथा' से प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों में जुटें कार्यकर्ता

बेहद शर्मनाक... अमिताभ बच्चन ने दिवाली पर अपने स्टाफ को बांटे ₹10,000! लोगों ने Big B की अमीरी पर निकाली खुन्नस




