मथुरा, 30 अप्रैल . थाना जैंत पुलिस, एसओजी एवं स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है. वह अंतरराज्यीय गो तस्कर गिरोह में भी संलिप्त है.
सदर सीओ संदीप कुमार ने बुधवार को बताया कि मंगलवार रात देवी आटस रोड पर गो तस्कर हरियाण राज्य के सालाहेडी निवासी शाैकत मेव को पकड़ा है. आरोपी के दोनों पैरों में गोली लगी है. घायल अवस्था में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. शौकत मेव मूलरूप से हरियाणा के नूंह जिले का रहने वाला है और गो तस्करी के कई मामलों में वांछित था. वह 23 मई 2024 को चेकिंग के दौरान पुलिस बैरियर तोड़कर फरार हो गया था, जिसके बाद से पुलिस उसकी तलाश में थी. बीती रात जैंत थाना पुलिस को सूचना मिली कि शौकत इलाके में फिर से सक्रिय है. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने इलाके में चेकिंग अभियान चलाया. जांच के दौरान शौकत ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की और पुलिस के रोकने पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिससे शौकत के दोनों पैरों में गोली लग गई.
मुठभेड़ के बाद पुलिस ने शौकत को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया. मौके से एक तमंचा, कुछ कारतूस और एक बाइक भी बरामद हुई है. पुलिस का कहना है कि शौकत बड़े पैमाने पर अंतरराज्यीय गौ तस्करी के धंधे में लिप्त था और हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में सक्रिय नेटवर्क चला रहा था. आराेपित पर 25 हजार रुपये के इनाम घाेषित किया गया था. आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
———————
/ महेश कुमार
You may also like
2026 के जापान एशियाई खेलों में भी शामिल होगा क्रिकेट
WATCH: मुंबई का राजा कहे जाने पर रोहित शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, कहा– ये सब सोचना भी पागलपन था
मां-बेटी की अनोखी कहानी: एक साथ प्रेग्नेंट, बाप का नाम सुन डॉक्टर भी हैरान!
बॉलीवुड की ये तीन हसीनाएं जब 'जीरो फिगर' को लेकर हुईं ट्रोल
Video: मोनालिसा का बदल गया पूरा लुक, दुल्हन अवतार में देख पहचान नहीं पाएंगे, अभिनेत्रियां भी खूबसूरती के सामने फेल