अगली ख़बर
Newszop

पाकिस्तानी झंडे वाले गुब्बारे को लेकर इंदौर के दो व्यापारियों से पूछताछ, चाइना कनेक्शन भी आया सामने

Send Push

image

इंदौर, 01 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Rajasthan के झालावाड़ में जब्त पाकिस्तानी झंडे वाले गुब्बारों के तार इंदौर से जुड़े है. Rajasthan पुलिस और आतंकवाद विरोधी दस्ता (एटीएस) की संयुक्त टीम छानबीन में जुटी है. सियागंज के दो व्यापारियों को हिरासत में लेकर कोतवाली थाने में पूछताछ की जा रही है. जब्त गुब्बारे चाइना के होना बताए गए हैं.

दरअसल, पाकिस्तान के झंडे लगे गुब्बारों को लेकर हुई शिकायत के मामले में Rajasthan और रतलाम पुलिस की टीम बुधवार को पूछताछ के लिए इंदौर पहुंची. पूछताछ में सामने आया कि गुब्बारे दिल्ली और मेरठ से मंगाए गए थे. पुलिस ने व्यापारी नीरज सिंघल और धीरज से जानकारी ली, लेकिन अभी तक किसी को आरोपी नहीं बनाया गया है. इसके अलावा पहले भी बाणगंगा इलाके में पाकिस्तान की मेंहदी और तेल को लेकर कार्रवाई हो चुकी है.

शहर कोतवाली थाना प्रभारी रविन्द्र पाराशर ने बताया कि रतलाम में एक दुकान से पाकिस्तान के झंडे लगे गुब्बारे बरामद हुए थे. हिंदूवादी संगठनों ने इसके खिलाफ आपत्ति जताई थी. मामले की जांच में पता चला कि गुब्बारे इंदौर से मंगाए गए थे. उन्हेल झालावाड़ (Rajasthan) से एसआई अमरनाथसिंह एटीएस के साथ पहुचे हैं. टीम ने बताया दो दिन पूर्व गांव में ऐसे गुब्बारे जब्त हुए हैं, जिन पर हरे रंग से उर्दू में 14 अगस्त जश्न ए आजादी लिखा हुआ है. उस पर पाकिस्तान का झंडा भी बना हुआ है.

जांच में पता चला बच्चों ने गुब्बारे स्थानीय दुकानदार प्रहलाद पुत्र रमेशचंद्र राठौर से खरीदा था. प्रहलाद बिस्कुट की ब्रिक्री बढ़ाने के लिए पैकेट के साथ गुब्बारे चिपका कर बेच रहा था. उसने पूछताछ में आलोट (रतलाम) से दिलीप गोवर्धन पोरवाल निवासी उत्तम कालोनी का नाम बताया. दिलीप थोक व्यापारी है.

बुधवार को पुलिस ने दिलीप को हिरासत में लिया तो बताया वह स्वयं इंदौर के सियागंज से धीरज सिंघल से माल खरीदता है. दोपहर को टीएम इंदौर पहुंची और धीरज सिंघल और उसके भाई नीरज सिंघल को हिरासत में लिया. सिंघल बंधुओं की सियागंज में बसंज एजेंसी के नाम से थोक की दुकान है. एसआई अजय मार्को के अनुसार नीरज और धीरज ने बताया जब्त माल चाइना का है.

थाना प्रभारी के अनुसार, धीरज और नीरज ने बताया कि व्यापारी चाइना से कंटेनर के माध्यम से माल मंगवाते हैं. उन्होंने तीन बोरियां माल खरीदा था. माल दिल्ली, चेन्नई और Rajasthan से अलग अलग जगहों से आता है. पुलिस अंतिम कड़ी तक पहुंचने के लिए व्यापारियों से बिल और अकाउंट की जानकारी मांग रही है. एटीएस ने भी व्यापारियों के खातों और फोन नंबरों की जानकारी ली है. व्यापारियों के पास अन्य पाकिस्तान झंडे वाले मोनो गुब्बारे भी पाए गए. पुलिस टीम अभी दिल्ली और मेरठ के व्यापारियों से जानकारी जुटा रही है और जांच जारी है.

(Udaipur Kiran) तोमर

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें