नई दिल्ली, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । अमेरिका द्वारा भारत पर थोपे गए अतिरिक्त टैरिफ की वजह से बने दबाव के माहौल और विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली के कारण घरेलू शेयर बाजार लगातार दो सप्ताह की तेजी के बाद इस सप्ताह गिरावट के साथ बंद हुआ। शुक्रवार 29 अगस्त को खत्म हुए कारोबारी सप्ताह में सेंसेक्स साप्ताहिक आधार पर 1,497.20 अंक यानी 1.84 प्रतिशत टूट कर 79,809.65 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह निफ्टी ने 443.25 अंक यानी 1.78 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,426.85 अंक के स्तर पर इस सप्ताह के कारोबार का अंत किया।
सोमवार से शुक्रवार तक के कारोबारी सप्ताह में बीएसई का लार्जकैप इंडेक्स 2 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ। इस इंडेक्स में शामिल एचडीएफसी ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी, आईडीबीआई बैंक, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, मारुति सुजुकी इंडिया, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, इंटर ग्लोब एवियशन, हुंडई मोटर इंडिया, आरईसी, चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस कंपनी, वारी एनर्जीज और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर टॉप लूजर्स की सूची में शामिल हुए।
इसी तरह बीएससी का मिडकैप इंडेक्स 25 से 29 अगस्त के कारोबारी सप्ताह के दौरान तीन प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुआ। इस इंडेक्स में शामिल पी बी फिनटेक, टाटा एलेक्सी, निप्पॉन लाइफ इंडिया ऐसेट मैनेजमेंट, सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया, एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स, बंधन बैंक, इमामी, क्रिसिल, मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट और अजंता फार्मास्यूटिकल्स के शेयर टॉप लूजर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल, कन्साइ नैरोलैक पेंट्स, ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और डालमिया भारत के शेयर टॉप गेनर्स की सूची में शामिल हुए।
मिडकैप की तरह ही बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स भी पिछले कारोबारी सप्ताह के दौरान साप्ताहिक आधार पर 3 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुआ। इस इंडेक्स में शामिल कंपनियों में से पनामा पेट्रोकेम, विष्णु प्रकाश आर पुंगलिया, ब्लू जेट हेल्थकेयर, स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज, एंजेल वन, शंकरा बिल्डिंग प्रोडक्ट्स, रैमकी इंफ्रास्ट्रक्चर, गोकलदास एक्सपोर्ट्स, साई लाइफ साइंसेज, टेक्नोक्राफ्ट इंडस्ट्रीज, सिल्वा सीमेंट और जीओसीएल कॉरपोरेशन के शेयर 10 से 13 प्रतिशत की साप्ताहिक गिरावट के साथ बंद हुए। दूसरी ओर एसएच केलकर एंड कंपनी, सी-मैक, एडलवाइज फाइनेंशियल सर्विसेज, टाइमेक्स ग्रुप इंडिया, जिंदल पॉली फिल्म्स, रतन इंडिया एंटरप्राइजेज, काबरा एक्सट्रूजन टेक्निक, साधना नाइट्रोकेम, अपोलो माइक्रो सिस्टम्स और कोल्टे पाटील डेवलपर्स के शेयर 10 से लेकर 21 प्रतिशत तक की साप्ताहिक मजबूती के साथ बंद हुए।
सेक्टोरल फ्रंट पर देखें तो पिछले सप्ताह के कारोबार के दौरान निफ्टी का रियल्टी इंडेक्स सबसे अधिक 4.12 प्रतिशत की गिरावट का शिकार हो गया। इसी तरह निफ्टी का डिफेंस इंडेक्स साप्ताहिक आधार पर 4 प्रतिशत, पीएसयू इंडेक्स 3.51 प्रतिशत और ऑयल एंड गैस इंडेक्स तीन प्रतिशत की कमजोरी का शिकार होकर बंद हुए। दूसरी ओर ,एफएमसीजी इंडेक्स में साप्ताहिक आधार पर 0.70 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई।
स्टॉक मार्केट में लिस्टेड टॉप कंपनियों में से पिछले सप्ताह के कारोबार के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्केट कैप में सबसे अधिक गिरावट दर्ज की गई। इसके बाद एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा टॉप लूजर कंपनी की सूची में दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर रहीं। दूसरी ओर आईटीसी, मारुति सुजुकी इंडिया और टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के मार्केट कैप में पिछले सप्ताह के कारोबार के दौरान बढ़ोतरी दर्ज की गई।
———–
(Udaipur Kiran) / योगिता पाठक
You may also like
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर अभद्र टिप्पणी करना भाजपा विधायक के भाई को पड़ा महंगा
Axar Patel को लग सकता है बड़ा झटका, IPL 2026 में छीनी जा सकती है Delhi Capitals की कप्तानी
भारत, चीन, रूस... क्या ट्रंप के टैरिफ को टक्कर दे पाएगी यह तिकड़ी? जानें अमेरिका के मुकाबले कितने मजबूत हैं ये तीनों देश
नारंगी सैन्य स्टेशन में 10 से 13 सितम्बर तक सेना भर्ती रैली
अरशद मदनी का ख्वाब कभी पूरा नहीं होगा : मंत्री पीयूष हाजरिका