Next Story
Newszop

रतलामः मुस्लिम युवक ने चांटा मारकर तिलक लगाने से मना किया, सर्व हिंदू समाज ने किया प्रदर्शन

Send Push

+ बुल्डोजर एक्शन की मांग की, पुलिस ने आरोपी का जुलूस निकाला

रतलाम, 24 मई . मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के जावरा नगर में मुस्लिम युवक द्वारा हिन्दू जागरण मंच के नगर संयोजक को तिलक लगाकर आने पर चांटा मारने के मामले में सर्व हिंदू समाज ने शनिवार को आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसका जुलूस निकाला.

दरअसल शुक्रवार की शाम हिंदू जागरण मंच के नगर संयोजक सूरज महावर को आसिम पुत्र सलीम कुरैशी ने थप्पड़ मार दिया था. आसिम पर आरोप है कि उसने तिलक लगाकर आने की बात पर यह किया और उसे धमकाया कि मुस्लिम मोहल्ले में तिलक लगाकर आए तो गोली मार दी जाएगी. हिंदू संगठनों के विरोध व घटना को लेकर रात भर पुलिस जावरा में अलग-अलग क्षेत्रों में तैनात रही. पुलिस के अधिकारी लगातार घूमते रहे.

घटना के विरोध में सर्व हिंदू समाज के सैकड़ों लोग शनिवार को घंटाघर चौराहे पर एकत्र होकर रैली निकालते हुए सीएसपी कार्यालय पहुंचे थे. यहां उन्होंने आरोपियों के घर बुलडोजर चलाने, उन पर रासूका लगाने की मांग करते हुए एसपी और एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंपा. सीएसपी ने आरोपी के खिलाफ एक्शन लेने का आश्वासन दिया. ज्ञापन में आरोपियों के मोबाइल ट्रेस करने, आरोपियों के घर से हथियार जब्त करने, लव जिहाद, लैंड जिहाद, अवैध ड्रग और हथियार तस्करी रोकने की अपील भी की गई.

हिन्दू समाज ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि आरोपियों के मोबाइल ट्रेस कराया जाए, ताकि यह पता चल सके कि उनके तार किस-किस से जुड़े है. आरोपियों के मकान पूर्व रूप से ध्वस्त किए जाएं. उन पर रासूका की कार्रवाई हो. आरोपी के घर की तलाश लेकर हथियार जब्त की जाए. असामाजिक संगठन के लोगों द्वारा रात्रि में बाजारों में चाय की होटलों, मस्जिदों, ईमामबाडों पर झुंठ बनाकर बैठे रहते है. हिंदू समाज की मां-बहन को आते-जाते छेड़ते है. ऐसे लोगों का पता लगाकर कर कार्रवाई की जाए.

जावरा सीएसपी दुर्गेश आर्मों ने बताया कि समाजजनों ने ज्ञापन सौंपा है. जो मांगे रखी है, उनका विधि सम्मत निराकरण किया जाएगा. ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटना ना हो. क्षेत्र में बाहरी लोगों की भी जांच की जा रही है. चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. एक हिरासत में है.

तोमर

Loving Newspoint? Download the app now