Next Story
Newszop

पाकिस्तान के टुकड़े-टुकड़े होने का वक्त आ गया : मुख्तार अब्बास नकवी

Send Push

मुरादाबाद, 07 मई . भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में बुधवार रात्रि की गई कार्रवाई जालिमों के जुल्म को जमींदोज करने का धर्मयुद्ध है. हमारी सेना पूरे पराक्रम के साथ इस धर्मयुद्ध को लड़ रही है. अब पाकिस्तान के टुकड़े-टुकड़े होने का वक्त आ गया है. यह बातें पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने बुधवार शाम को मुरादाबाद में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कही.

मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि आज पूरी दुनिया एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ मजबूती से खड़ी हुई है. इससे पाकिस्तान बेनकाब हुआ है. ये जल्लाद जालिमों के जुर्म और जुल्म की जागीरदारी को जमींदोज करने का धर्मयुद्ध है. जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मजबूत संकल्प के साथ हमारी सेना लड़ रही है. उन्होंने कहा कि, आतंकवाद आज सिर्फ भारत की समस्या नहीं है. बल्कि ये संपूर्ण मानवता के लिए और विश्व के लिए खतरा बना हुआ है. पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा पाकिस्तान आतंकवाद की राजधानी बना हुआ है. अब उसके टुकड़े टुकड़े होने का वक्त आ गया है. भारतीय सेना पूरे पराक्रम के साथ इस धर्मयुद्ध में आगे बढ़ रही है.

मुख्तार अब्बास नकवी ने अंत में कहा कि इस्लाम को सुरक्षा कवच बनाकर इंसानियत को लहूलुहान करने वाले इस्लाम पर भी एक बदनुमा दाग हैं. ऐसे लोगों को और इंसानियत के दुश्मनों को सजा मिलकर रहेगी. ये मुसलमान कहलाने के भी काबिल नहीं हैं.

/ निमित कुमार जायसवाल

Loving Newspoint? Download the app now