– पांच बांधों से छोड़े गए पानी से नदियां उफान पर
मीरजापुर, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । जनपद में पिछले 15 घंटे से लगातार हो रही झमाझम बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। भारी बारिश के चलते अहरौरा, जरगो, डोगिया, देकवा और लोअर खजुरी बांध ओवरफ्लो कर रहे हैं। सभी बांधों के 30 गेट खोलकर करीब 12 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे गड़ई समेत अन्य नदियां उफान पर हैं।
शनिवार शाम चंद्रप्रभा डैम से छोड़े गए पानी ने पसही गांव के पास सड़क को जलमग्न कर दिया। इसी दौरान दवा लेकर लौट रहा एक ऑटो तेज बहाव में फंसकर नहर में जा गिरा। ऑटो में महिला समेत छह लोग सवार थे। स्थानीय लोगों की मदद से पांच लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन एक महिला की डूबने से मौत हो गई। वहीं एक बच्चे को गंभीर हालत में जमालपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद ऑटो चालक मौके से फरार हो गया।
इधर, अहरौरा बांध के जेई ओमप्रकाश राव ने बताया कि शनिवार शाम सात बजे से 21 गेट बारह इंच तक खोल दिए गए, जिससे 5432 क्यूसेक पानी प्रति सेकेंड गड़ई नदी में छोड़ा जा रहा है। ये गेट पूरी रात खुले रहे और अभी भी खुले हैं। इसके चलते जमालपुर के दो दर्जन से अधिक गांवों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। कई सड़कों पर पानी भरने से आवागमन पूरी तरह बाधित है और लोगों के दैनिक जीवन पर गहरा असर पड़ा है।
अहरौरा–चकिया मार्ग पर करीब पांच फीट तक पानी भर जाने से रास्ता बंद कर दिया गया है। अब चकिया जाने वालों को बबुरी मार्ग से होकर जाना पड़ रहा है। प्रशासन ने लोगों से नदी-नालों के आसपास न जाने की अपील की है।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
DSP बनकर गांव लौटा बेटा खेत में काम कर रही मां कोˈ देख दौड़ पड़ा गले लगाने फिर जो हुआ वह था अद्भुत
विनीत कुमार सिंह के बर्थडे पर पत्नी ने शेयर की बेटे की पहली तस्वीर
केंद्रीय मंत्री नड्डा सोमवार को मप्र की स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त करने को जनहितैषी पहलों का करेंगे शुभारंभ
जम्मू-कश्मीर का अन्य राज्यों से सड़क संपर्क टूटा, एनएच-44 पर आने-जाने वाले दोनों पुल क्षतिग्रस्त, वैकल्पिक मार्ग भी क्षतिग्रस्त, जनजीवन अस्त-व्यस्त
खराब मौसम के कारण कठुआ में 25 अगस्त को स्कूल रहेंगे बंद, सीईओ ने जारी किया निर्देश